विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने मध्य प्रदेश इंडस्ट्रीज डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन (MPIDC) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री प्रतुल चंद्र सिन्हा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विक्रांत यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं के स्किल डेवलेपमेंट प्रोग्राम के तहत इंडस्ट्री विजिट को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
इस संवाद में, विक्रांत यूनिवर्सिटी के छात्रों को इंडस्ट्री विजिट के माध्यम से व्यावसायिक अनुभव उपलब्ध कराने के उपायों पर जोर दिया गया। श्री प्रतुल चंद्र सिन्हा ने प्रो. अमेरिका सिंह को भरोसा दिलाया कि MPIDC, विश्वविद्यालय के छात्रों को इंडस्ट्री विजिट और प्रशिक्षण के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।
माननीय चांसलर श्री राकेश सिंह राठौड़ की 'गर्वित ग्वालियर - गर्वित विक्रांत' की भावना को दृष्टिगत रखते हुए, अधिकाधिक इंडस्ट्री विजिट आयोजित करने के लिए एक कार्य योजना तैयार की गई। इस योजना से छात्रों को उद्योगों की कार्यप्रणाली, आवश्यक कौशल और व्यावसायिक संभावनाओं को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिलेगा।
कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने कहा, "हमारा उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावसायिक अनुभव भी प्रदान करना है, जिससे वे अपने करियर में सफलता प्राप्त कर सकें।"
यह सहयोग दोनों संस्थाओं के बीच साझेदारी को नई दिशा देगा और विक्रांत यूनिवर्सिटी के छात्रों को व्यावसायिक जगत में कदम रखने के लिए प्रेरित करेगा।