उदयपुर, 8 जनवरी। लघु उद्योग भारती उदयपुर इकाई के द्वारा आयोजित होने वाले 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर-2025 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यह फेयर 10 से 13 जनवरी 2025 तक उदयपुर के डीपीएस मैदान में होगा। बुधवार को प्रथम पूज्य बोहरा गणेशजी को न्योता देकर उनकी कृपा की कामना की गई, इसके बाद पीले चावल बांटकर फेयर में आमंत्रण दिया गया।
मेला संयोजक तरुण दवे ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक हेमेन्द्र श्रीमाली और लघु उद्योग भारती उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बोहरा गणेशजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
फेयर की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए सह संयोजक मुकेश सिन्हा ने कहा कि डोम के डिजाइन में अंतरराष्ट्रीय जर्मन मानकों का पालन किया जाएगा, जो उदयपुर में पहली बार होगा।
आईआईएफ का उद्घाटन समारोह 10 जनवरी को सुबह 11.15 बजे होगा, जिसमें उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि रहेंगी। समापन समारोह 13 जनवरी को आयोजित होगा, जिसमें राज्य के उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी मुख्य अतिथि होंगे।
उद्घाटन और समापन समारोह में विभिन्न प्रतिष्ठित अतिथि शामिल होंगे, जिनमें सिंघल फाउंडेशन के अरविंद सिंघल, मिराज ग्रुप के मदन पालीवाल, अनंता हॉस्पिटल के डॉ. नितिन शर्मा, और अन्य सम्माननीय व्यक्तित्व शामिल हैं।