सुविख्यात मरू महोत्सव-2025 का आयोजन 09 से 12 फरवरी तक

( 641 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jan, 25 11:01

सुविख्यात मरू महोत्सव-2025 का आयोजन 09 से 12 फरवरी तक

जैसलमेर, 08 जनवरी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध जैसलमेर जिले का प्रतिष्ठित ‘‘मरू महोत्सव-2025’’ का आयोजन 09 से 12 फरवरी 2025 तक चार दिन होगा। इस महोत्सव को सफल और यादगार बनाने के लिए जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला कलक्टर ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर कार्यक्रमों की समीक्षा की और सुझाव प्राप्त किए। उन्होंने पर्यटन से जुड़े पदाधिकारियों, होटल व्यवसायियों और सम एवं खुहड़ी रिसोर्ट सोसाइटी के अधिकारियों के साथ चर्चा की और महोत्सव की भव्यता पर जोर दिया। उन्होंने सहायक निदेशक, पर्यटक स्वागत केन्द्र को निर्देश दिए कि वे महोत्सव के कार्यक्रमों को अंतिम रूप देकर उनका प्रचार-प्रसार जल्द शुरू करें, ताकि अधिक से अधिक पर्यटक इस महोत्सव का आनंद लें।

साथ ही, स्थानीय लोक कलाकारों की प्रस्तुति पर भी जोर दिया गया ताकि यहां की लोक संस्कृति और संगीत को बढ़ावा मिल सके। बैठक में अन्य विभागीय अधिकारी और पर्यटन एवं होटल व्यवसाय से जुड़े पदाधिकारी भी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.