इन्द्रसिंह बारहठ स्मृति टेनिस प्रतियोगिता का समापन

( 1399 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jan, 25 11:01

इन्द्रसिंह बारहठ स्मृति टेनिस प्रतियोगिता का समापन

उदयपुर। राजस्थान कृषि महाविद्यालय और सुखाड़िया विश्वविद्यालय के टेनिस कोर्ट पर आयोजित पांच दिवसीय इन्द्रसिंह बारहठ स्मृति राजस्थान स्टेट जूनियर अंतर ज़िला एवं ओपन टेनिस प्रतियोगिता के अंतिम दिन सिंगल्स और डबल्स के मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ. दीपंाकर चक्रवर्ती ने बताया कि अन्डर-18 आयु वर्ग के फाइनल में जयपुर के प्रियंाश तंवर ने सिरोही के नील भारद्वाज को 9-4 से हराया। वहीं, अन्डर-16 आयु वर्ग में सिरोही के नील भारद्वाज ने उदयपुर के मिथिलेश भट्ट को 9-4 से पराजित किया।

डबल्स के अन्डर-14 आयु वर्ग में बीकानेर के दिव्यम चौधरी और दिव्यांग बेनीवाल की जोड़ी ने जयपुर के वंश चौधरी व चित्तौड़गढ़ के विश्मय शर्मा को 6-3 से हराया। अन्डर-18 आयु वर्ग के डबल्स में जयपुर के प्रियंाश तंवर और नील भारद्वाज की जोड़ी ने उदयपुर के नव्य भट्ट और निखिलेश भट्ट को 8-5 से हराकर खिताब जीता। सभी विजेताओं और रनर-अप को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.