अनिल अग्रवाल ने कला-संस्कृति के नए युग की शुरुआत की

( 1702 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jan, 25 11:01

अनिल अग्रवाल ने कला-संस्कृति के नए युग की शुरुआत की

जयपुर, जनवरी 2025: कला, संस्कृति और नवाचार को जोड़ने के उद्देश्य से वेदांता ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन अनिल अग्रवाल अब लंदन के प्रतिष्ठित रिवरसाईड स्टुडियोज़ के मालिक बन गए हैं। यह 100 साल पुराना स्टुडियो, जो कला का विश्वस्तरीय केंद्र माना जाता है, अब 'अनिल अग्रवाल रिवरसाईड स्टुडियोज़ ट्रस्ट' के नाम से संचालित होगा। रिवरसाईड स्टुडियोज़ ने बीटल्स द्वारा गीत रिकॉर्डिंग, डेविड बॉवी की परफॉर्मेंस, डारिओ फो के कार्य और डेविड हॉकनी के प्रदर्शित कार्यों की मेज़बानी की है।

यह पहल कला एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की अनिल अग्रवाल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। वे रिवरसाईड स्टुडियोज़ के माध्यम से भारत और दुनिया भर के बीच सांस्कृतिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कला एवं संस्कृति के केंद्र के रूप में रिवरसाईड स्टुडियोज़ अब थिएटर, प्रदर्शन, रिकॉर्डिंग स्टुडियो, प्रदर्शनी स्थल और कैफे के रूप में कार्य कर रहा है।

अनिल अग्रवाल ने कहा, "कला लोगों को एकजुट करने और सीमाओं को पार करने की अद्भुत क्षमता रखती है। रिवरसाईड स्टुडियोज़ अब भारतीय और विश्वस्तरीय कला का प्रमुख केंद्र बन चुका है। मैं भारतीय कलाकारों को यहां अपनी कला प्रस्तुत करने का आमंत्रण देता हूं।"

श्री अग्रवाल ने यूके में भारतीय कलाकारों और सांस्कृतिक संस्थाओं की मेज़बानी की है और भारत की कला और आध्यात्मिकता को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया है। रिवरसाईड स्टुडियोज़ ट्रस्ट एक अनूठा सांस्कृतिक केंद्र बनेगा, जहां लोग विश्वस्तरीय थिएटर प्रोडक्शन, आर्ट गैलरी, सिनेमा स्क्रीनिंग, आधुनिक कला प्रदर्शनियां और लाइव परफॉर्मेंस का अनुभव कर सकेंगे।

यह पहल भारत के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अनिल अग्रवाल ने कला के माध्यम से सांस्कृतिक संवाद को बढ़ावा दिया है, और यह रिवरसाईड स्टुडियोज़ का अधिग्रहण भारत के बढ़ते सांस्कृतिक प्रभाव की पुष्टि करता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.