एडवोकेट निर्मल पंडित बने राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष

( 1237 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jan, 25 06:01

एडवोकेट निर्मल पंडित बने राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष

सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं सामाजिक सेवा निर्माण श्रमिक फाउंडेशन, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार गौतम के निर्देशानुसार और राष्ट्रीय महासचिव सौरभ गुप्ता के आदेश से एडवोकेट व वरिष्ठ समाजसेवी निर्मल पंडित को राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

निर्मल पंडित इससे पहले भी 17 सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं और उदयपुर संभाग में मानव सेवा, गरीबों की मदद तथा जरुरतमंद समाज के कमजोर व्यक्तियों की सेवा में अग्रसर रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद, वे राजस्थान राज्य में अपनी कार्यकारिणी गठित करेंगे और प्रत्येक जिले में जिला कमेटी बनाकर संगठन को मजबूत करेंगे।

वे असंगठित मजदूरों के अधिकारों की आवाज सरकार तक पहुंचाने, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाने, अनाथ और बेसहारा बच्चों की मदद, घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को विधिक सहायता प्रदान करने और मजदूरों के लिए जिला प्रशासन व सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर श्रम, स्वास्थ्य व वरिष्ठ नागरिकों के लिए शिविरों का आयोजन करेंगे।

निर्मल पंडित का उद्देश्य समाज के जरुरतमंद लोगों को समय पर मदद पहुंचाना और सामाजिक सुरक्षा के कार्यों में अहम भूमिका निभाना है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.