विक्रांत यूनिवर्सिटी कुलपति ने किया क्रिकेट एकेडमी निरीक्षण

( 1121 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jan, 25 06:01

विक्रांत यूनिवर्सिटी कुलपति ने किया क्रिकेट एकेडमी निरीक्षण

विक्रांत यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने विक्रांत क्रिकेट एकेडमी का निरीक्षण किया। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी प्रगति का जायजा लिया। ग्वालियर के युवा क्रिकेटरों को उच्च स्तरीय कोचिंग प्रदान करने वाली इस एकेडमी की कार्यप्रणाली का बारीकी से अध्ययन किया गया।

डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने खिलाड़ियों से कोचिंग प्रोग्राम और अन्य सुविधाओं पर चर्चा की। उन्होंने ट्रेनिंग स्तर और अभ्यास की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने पर बल दिया। इस दौरान, कोच हरिओम राजावत और असिस्टेंट कोच शर्मा ने भी कुलपति को एकेडमी की गतिविधियों और खिलाड़ियों की प्रगति की जानकारी दी।

प्रो. अमेरिका सिंह ने विक्रांत यूनिवर्सिटी की टीम के संदर्भ में भी जानकारी ली, जो वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है। उन्होंने टीम को शुभकामनाएं देते हुए मानसिक और तकनीकी रूप से तैयार रहने की प्रेरणा दी।

निरीक्षण के दौरान खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ में उत्साह का माहौल देखने को मिला। कुलपति का यह दौरा एकेडमी और खिलाड़ियों के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.