विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर में खेल गतिविधियों के लिए प्रतिबद्ध

( 1131 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Jan, 25 11:01

विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर में खेल गतिविधियों के लिए प्रतिबद्ध

ग्वालियर, 7 जनवरी 2025: विक्रांत यूनिवर्सिटी के खेल परिसर का निरीक्षण ग्वालियर जिले के जिला खेल अधिकारी श्री जोसेफ बॉक्सला ने किया। इस अवसर पर विक्रांत यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री राकेश सिंह राठौड़ ने कहा कि यूनिवर्सिटी ग्वालियर जिले में खेल गतिविधियों और प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन के लिए हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

विक्रांत यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने ग्वालियर जिले में खेल गतिविधियों और प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन के लिए प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी का खेल परिसर खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

विक्रांत यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर, विक्रांत सिंह राठौड़ ने ग्वालियर जिले के जिला खेल अधिकारी श्री जोसेफ बॉक्सला और प्रशिक्षकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस दौरे से ग्वालियर जिले में खेल को बढ़ावा मिलेगा और यूनिवर्सिटी इसमें हरसंभव मदद करने को तत्पर है।

ग्वालियर जिले के जिला खेल अधिकारी श्री जोसेफ बॉक्सला ने बताया कि विक्रांत यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में जिला खेल विभाग पूरा सहयोग करेगा।

विक्रांत यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. के डी पाठक ने कहा कि वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो प्रतियोगिता के आयोजन के लिए शीघ्र ही कार्य योजना तैयार की जाएगी।

विक्रांत यूनिवर्सिटी के प्रो वाईस चांसलर प्रो. चौहान ने इस बैठक और दौरे को ग्वालियर जिले में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और खिलाड़ियों के लिए उच्चतम स्तर की सुविधाएं प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.