उदयपुर, 07 जनवरी। इक्कीसवीं शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयंती खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार से प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय उदयपुर के खेल प्रांगण में शुरू हुई। प्रतियोगिता में तीन सौ से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ और शैक्षणेत्तर कर्मचारी कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई है। इसमें प्रशासनिक कार्यालय टीम, सीटीएई, कृषि महाविद्यालय, प्रसार शिक्षा निदेशालय, भूसंपत्ति अधिकारी कार्यालय, डेयरी और खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, सामुदायिक और व्यवहारिक विज्ञान महाविद्यालय और सीसीपीसी की टीमें भाग ले रही हैं। साथ ही बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, आरजीया भीलवाड़ा और वल्लभनगर की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं।
उद्घाटन समारोह में डॉ. लोकेश गुप्ता, अधिष्ठाता डेयरी और खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, ने खेलों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खेल से जीवन कौशल जैसे टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता, जवाबदेही, धर्म और आत्मविश्वास सीखा जा सकता है। खेल मानसिक और शारीरिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।
स्वागत उद्बोधन रजनीकांत शर्मा, अध्यक्ष केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, ने दिया, जबकि प्रो. अनुपम भटनागर, अधिष्ठाता सीटीएई, ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया। उद्घाटन मैच वालीबॉल के प्रसार शिक्षा निदेशालय और सीडीएफएडटी, सी.सी.ए.एस. और सीसीपीसी की संयुक्त टीम के बीच हुआ। इसके अलावा अन्य खेल जैसे बास्केटबॉल, फुटबॉल, कबड्डी और इनडोर गेम्स के मुकाबले भी आयोजित हुए।
ध्वजारोहण और परेड की सलामी डॉ. गुप्ता ने ली और प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की। शैक्षणेत्तर कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष गीतेश जैन ने प्रतियोगिता का विवरण प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापित नरेंद्र कुमार मोड़, केन्द्रीय महामंत्री शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री सिधांशु सिंह, कुल सचिव, श्री विनय भाटी, वित्त नियंत्रक, डॉ. आर.एल. सोनी, निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ. एल.एल. पंवार, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय भीलवाड़ा, डॉ. मनोज मेहला, छात्र कल्याण अधिकारी, डॉ. आर.एच. मीणा, परीक्षा नियंत्रक, श्री अनिल खींची, भू-संपत्ति अधिकारी, श्री करण सिंह शक्तावत, संरक्षक, श्री गोविन्द सिंह राठौड़, श्री सुधीर साधवानी, श्री गोपाल मीणा, श्रीमती दीपा इन्इोरिया और श्रीमती रश्मि दवे मौजूद रहे।