कान के अंदर के जटिल कैंसर का सफल ऑपरेशन

( 944 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Jan, 25 10:01

कान के अंदर के जटिल कैंसर का सफल ऑपरेशन

उदयपुर, 7 जनवरी। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के कैंसर सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने 75 वर्षीय महिला के कान के अंदर वाले हिस्से के जटिल कैंसर का सफल ऑपरेशन कर उसे नया जीवन दिया। इस ऑपरेशन में कैंसर सर्जन डॉ. सौरभ शर्मा, ईएनटी सर्जन डॉ. एस.एस. कौशिक, निश्चेतना विभाग के डॉ. प्रकाश औदिच्य, डॉ. रविंद्र, पैथोलॉजी विभाग की डॉ. कविता और डॉ. भावना सहित टीम का अहम योगदान रहा।

लखावली निवासी महिला को पिछले एक वर्ष से कान में दर्द की शिकायत थी। स्थानीय चिकित्सालय में जांच के दौरान कैंसर का पता चला, जिसके बाद परिजन महिला को पेसिफिक हॉस्पिटल लेकर आए। यहां कैंसर सर्जन डॉ. सौरभ शर्मा ने जांच में पाया कि महिला के कान के पर्दे और अंदरूनी हिस्से में कैंसर है, जिसका ऑपरेशन संभव था।

डॉ. सौरभ शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान ईएनटी सर्जन डॉ. एस.एस. कौशिक के साथ मिलकर माइक्रोस्कोप की मदद से ट्यूमर को सावधानीपूर्वक निकालते हुए कान को संरक्षित किया गया। इस प्रक्रिया में हड्डी तक फैले कैंसर का लैटरल रेडिकल टेम्पोरल बोन रिसेक्शन सर्जरी द्वारा उपचार किया गया।

डॉ. सौरभ ने बताया कि कान के अंदर का कैंसर बेहद दुर्लभ बीमारी है, जो हेड और नेक कैंसर के कुल मामलों का मात्र 0.2% है। इस तरह के जटिल ऑपरेशन की सुविधा केवल देश के चुनिंदा केंद्रों पर ही उपलब्ध है। ऑपरेशन के दौरान मस्तिष्क की परतों और कान से गुजरने वाली नसों को संरक्षित रखना बड़ी चुनौती थी।

मरीज का इलाज अस्पताल प्रबंधन के सामाजिक सरोकारों के तहत आयुष्मान योजना के अंतर्गत निशुल्क किया गया। परिजनों ने पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमन अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। वर्तमान में महिला पूरी तरह स्वस्थ है और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.