स्वच्छता हमारा नैतिक दायित्व, प्रधानमंत्री मोदी की मंशा को साकार करने के लिए समन्वित प्रयास जरूरी-गुप्ता

( 1827 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jan, 25 15:01

स्वच्छता विषयक सम्मान समारोह 12 को

स्वच्छता हमारा नैतिक दायित्व, प्रधानमंत्री मोदी की मंशा को साकार करने के लिए समन्वित प्रयास जरूरी-गुप्ता

उदयपुर, नगर निगम और मेवाड़ जनशक्ति दल के तत्वावधान में ''आप और हम एक कदम स्वच्छता की ओर विषय'' पर सम्मान समारोह का आयोजन 12 जनवरी को दोपहर 2 बजे नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर  होगा।  
 इस संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन  सोमवार  को  स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक के.के.गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में हुआ।  उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारा नैतिक दायित्व है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशा को साकार करने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे और इसे साकार करने में मीडिया की भूमिका अहम है। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से स्वच्छता के नवीन आयाम स्थापित करने के लिए कई प्रकार के नवाचार किया जा रहे हैं। प्रशासनिक तंत्र के माध्यम से घर गलियां, गांव, शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए मानव श्रम के साथ तकनीकी मशीनरी का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा शहर नैसर्गिक और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है वही पर्यटन के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखते हुए विश्व के प्रमुख पर्यटन शहरों में टॉप पर है। हमारी इसी साख को बरकरार रखते हुए सभी को एकजुटता और समन्वित प्रयासों के साथ स्वच्छता बनाए रखने के लिए और प्रभावी कार्य करने की जरूरत है। 
उन्होंने बताया कि स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और सतत योगदान देने वाले संगठनों समाजसेवियों व कार्मिकों के साथ जिम्मेदार नागरिकों का सम्मान समारोह 12 जनवरी को नगर निगम में रखा गया है।

कैबिनेट मंत्री एवं विशिष्ट जन के आतिथ्य में होगा सम्मान समारोह
मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर के संरक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि  12 जनवरी 2025 को स्वच्छ भारत स्वच्छ उदयपुर मिशन के तहत मेवाड़ गौरव प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चावण्ड स्थित कटवला महादेव के महंत महाराज श्री श्री 1008 स्वामी हितेश्वरानंद जी सरस्वती के आशीर्वाद और सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्र विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी होंगे। विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश व प्रदूषण नियंत्रण नियमन मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी शरद सक्सेना होंगे। मुख्य वक्ता स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक के.के.गुप्ता, विशेष अतिथि समाजसेवी और के एस मिनरल्स के निदेशक धीरेन्द्र सच्चान, वित्तीय एवं कानूनी सलाहकार सीए कर्तव्य शुक्ला व संगठन संरक्षक महान पराक्रमी सिंह राठौड़ होंगे जबकि अध्यक्षता महाराणा भूपाल चिकित्सालय के सेवानिवृत नर्सिंग अधीक्षक गिरीश जोशी करेंगे। उदयपुर के गणमान्यजन के साथ ही छिपी हुई प्रतिभाओं  को मंच पर लाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य होगा और इस कार्यक्रम के माध्यम से संपूर्ण उदयपुर को स्वच्छता का संदेश विहंगम रूप से दिया जाएगा।

ये होंगे आयोजन
संगठन के संरक्षक कपिल पालीवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन एवं वेद पाठ, कार्यक्रम के ध्येय वाक्य पर मुख्य वक्ता का वाचन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, मार्शल आर्ट्स डेमोंसट्रेशन, एकल सम्मान, समूह सम्मान के साथ विविध आयोजन होंगे। इस आयोजन के माध्यम से संपूर्ण उदयपुर की आमजन से  स्वच्छ भारत स्वच्छ उदयपुर के लिए अपना अमूल्य सहयोग  प्रदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

शहर में स्वच्छता मिशन के लिए बनेगा निगरानी दल
संगठन प्रमुख नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि स्वच्छता मिशन के लिए पूरे शहर में मेवाड़ जन शक्ति दल एक निगरानी दल का गठन करेगा, जो शहर की स्वच्छता की निगरानी करेगा और युवाओं को जोड़कर स्वच्छता के विषय में शहर वासियों को जागरूक करने में सहयोग करेंगे।
उन्होंने बताया कि मेवाड़ जनशक्ति दल एक ऐसा सामाजिक संगठन है जो सनातन धर्म के मूल्यों से प्रेरित होकर समाज की सेवा में लगा हुआ है। 

विगत 10 वर्षों से जनसेवा के लिए सतत प्रतिबद्ध हैं संगठन
इस संगठन की स्थापना 15 सितंबर 2014 को हुई थी और तब से यह संगठन सतत सामाजिक कार्यों में जुटा हुआ हैऔर मुख्य रूप से स्वच्छता अभियान के साथ गौ सेवा,  असहाय की सेवा, महिला सुरक्षा, कन्या पूजन, बाल श्रम के साथ बच्चों को शिक्षा से जोड़ना, सनातन धर्म का प्रचार, निशुल्क भोजन वितरण, निशुल्क कोचिंग जैसे कई सामाजिक सरोकारों के साथ जनसेवा के लिए सतत प्रतिबद्ध है।

आगे भी होंगे विविध आयोजन 
इसके अलावा, मेवाड़ जन शक्ति दल कई अन्य समाज सेवा कार्यक्रमों का आयोजन करेगा, जिनमें शामिल हैं:

- रक्तदान शिविर
- यज्ञॉपवित संस्कार 
- नेत्र जांच शिविर
- वृक्षारोपण अभियान
- शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में गरीब और वंचित वर्गों की मदद करना
- महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम
- युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम

मेवाड़ जन शक्ति दल के इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और लोगों की जिंदगी में सुधार करना है। दल के सदस्यों ने कहा कि वे अपने कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
-------


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.