उदयपुर 5 जनवरी: भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय शिक्षा संकाय की अधिष्ठाता प्रो शशि चित्तौड़ा ने बताया कि एनसीटीई के पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने हेतु वनशाला शिविर प्रस्तावित है इसी के तहत शिक्षा संकाय में तीन दिवसीय आवासीय वनशाला शिविर का आयोजन किया गया इसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पावापुरी जैन तीर्थ के दर्शन करके गांव में जाकर लोकहित की योजनाओं के बारे में बताकर और उनकी स्थिति जानकर व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया तत्पश्चात विजयपताका स्थानक पर मौन वेला का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों द्वारा सूर्यास्त दर्शन कर आत्म चिन्तन किया। कार्यक्रम प्रभारी डा सीमा शर्मा और डॉ अजयपाल सिंह चुंडावत द्वारा बताया गया कि द्वितीय दिन रात्रिकालीन गतिविधियों के तहत विद्यार्थियों के द्वारा कैंप फायर के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्थानीय बागवानी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ हेमराज मीणा एवं डॉ प्रदीप सिंह राठौड़ असिस्टेंट डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर पूर्व छात्र भोपाल नोबल्स विश्वविद्यालय मुख्य अतिथि रहे। सभी विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । शैक्षिक भ्रमण हेतु विद्यार्थियों को माउंट आबू का भ्रमण करवाया गया जिसके तहत अर्बुदा देवी मंदिर, पांडव भवन, दिलवाड़ा का प्रसिद्ध जैन मंदिर, तथा नक्की झील का भ्रमण करवाया गया। शिक्षा संकाय के सभी सदस्यों के कुशलतापूर्वक निर्देशन में विद्यार्थियों ने सारणेश्वर गांव में स्वास्थ्य तथा शैक्षिक स्थिति का सर्वे कर विभिन्न प्रकार की सूचनाओं एकत्रित की। स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जन जागरूकता रैली आयोजित की। साथ ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सारणेश्वर महादेव के दर्शन किए एवं वहां के इतिहास जानकरी प्राप्त की तथा गांव में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इसके पश्चात सभी विद्यार्थियों ने सामूहिक भोज का आनंद लेते हुए विजयपताका तीर्थ से उदयपुर के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर भूपाल नोबल्स संस्थान विद्या प्रचारिणी सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष कर्नल प्रो शिवसिंह सारंगदेवोत, मंत्री डॉ महेंद्र सिंह आगरिया प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह जी राठौड़ एवं कुल सचिव डॉ निरंजन नारायण सिंह ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि संस्थान सदैव विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करता है।