प्रो. अमेरिका सिंह बने प्रताप यूनिवर्सिटी, जयपुर के एडवाइजर

( 1280 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Jan, 25 13:01

महाराणा प्रताप ग्रुप के लिए गर्व का क्षण

 प्रो. अमेरिका सिंह बने प्रताप यूनिवर्सिटी, जयपुर के एडवाइजर


प्रताप यूनिवर्सिटी, जयपुर के चांसलर डॉ. शैलेन्द्र भदौरिया ने प्रो. अमेरिका सिंह को एडवाइजर के रूप में नियुक्त किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इसे विश्वविद्यालय के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि प्रो. सिंह के अनुभव और नेतृत्व से संस्थान को नई ऊंचाइयां हासिल करने में मदद मिलेगी।

नई शिक्षा नीति के अनुरूप प्राथमिकताएं
प्रो. अमेरिका सिंह ने प्रताप यूनिवर्सिटी में अपनी प्राथमिकताओं को साझा करते हुए बताया कि वे नई शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुसार रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम, शोध, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देंगे। फिजिकल एजुकेशन को भी उनके मार्गदर्शन में विशेष प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।

शिक्षा क्षेत्र में नेतृत्व और नवाचार का इतिहास
प्रो. अमेरिका सिंह वर्तमान में विक्रांत यूनिवर्सिटी, ग्वालियर के कुलपति हैं। इससे पहले, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति के रूप में, उन्होंने राजस्थान के उच्च शिक्षा क्षेत्र में कई अभिनव प्रयोग किए और शिक्षा के स्तर को नई दिशा दी।

उनकी नियुक्ति प्रताप यूनिवर्सिटी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो अकादमिक उत्कृष्टता और छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में नए आयाम जोड़ेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.