'मिशन ग्रे हाउस' का ट्रेलर हुआ रिलीज़

( 1770 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Jan, 25 09:01

'मिशन ग्रे हाउस' का ट्रेलर हुआ रिलीज़

अंधेरी (वेस्ट), मुंबई स्थित इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के प्रेक्षागृह में रफत फिल्म्स एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत क्लासिक थ्रिलर फिल्म 'मिशन ग्रे हाउस' का ट्रेलर लॉन्च किया गया। नौशाद सिद्दीकी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी ज़ेबा ने लिखी है और संगीत एच. रॉय ने दिया है।

ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले नवोदित अभिनेता अबीर खान, ऐक्ट्रेस पूजा शर्मा, और मशहूर अभिनेता आमिर खान की बहन व महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाली ऐक्ट्रेस निखत खान उपस्थित थीं। उन्होंने मीडिया से बातचीत कर फिल्म और अपने अनुभव साझा किए।

'मिशन ग्रे हाउस' के साथ अबीर खान बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में किरण कुमार और राजेश शर्मा भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.