एम पी यु ऐ टी एवं हार्टफुलनेस संस्थान के बीच एम ओ यु पर हस्ताक्षर 

( 1617 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jan, 25 17:01

लीडरशिप एवं लाइफ स्किल्स के लिए होंगें कार्यक्रम

एम पी यु ऐ टी एवं हार्टफुलनेस संस्थान के बीच एम ओ यु पर हस्ताक्षर 

उदयपुर | हार्टफुलनेस मेडिटेशन संस्थान एवं महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोध्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के सयुंक्त तत्वावधान में सत्र पर्यन्त विद्यार्थियों एवं स्टाफ के व्यक्तित्व विकास, आत्मिक उन्नति ,आत्मविश्वास, एवं आध्यात्मिक विकास के लिए निःशुल्क कार्यक्रम आयोजन हेतु इस आशय के समझौता पत्र (एम.ओ.यू)पर हस्ताक्षर किये गए।  यह समझौता आगामी अवधी बढ़ाने या न्यूनतम 5 वर्ष के लिए मान्य रहेगा। समझौता पत्र पर एम पी यु ऐ टी के कुलपति  डॉ अजीत कुमार कर्नाटक एवं हर्टफुलनेस केन्द्र समंवयक, उदयपुर डॉ राकेश दशोरा ने हस्ताक्षर किए।   इस अवसर पर हार्टफुल कैंपस प्रोग्राम  की जानकारी देते हुए डा राकेश दशोरा ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्थान एक अलाभकारी आध्यात्मिक संस्थान है जो ह्रदय पर ध्यान के अभ्यास के माध्यम से व्यवहार एवं सोच में स्थायी बदलाव एवं आंतरिक सन्तुलित से मन को प्रसन्न  एवं शांत रखने की कला सिखाती है। संस्थान  हार्टफुल केम्पस प्रोग्राम के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्रों एवं स्टाफ के लिए निःशुल्क विविध व्यक्तित्व विकास के  कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने कहा कि हार्टफुलनेस संस्थान के साथ किया गया यह समझौता विद्यार्थियों एवं स्टॉफ को तनाव मुक्त, अधिक ऊर्जावान रखने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने विगत 2 वर्ष में 28 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थाओं के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं इनमें वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया और सेंट्रल लुजोन स्टेट यूनिवर्सिटी फिलिपींस इत्यादि प्रमुख है । उन्होंने बताया कि विगत दो वर्षों में विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट अनुसंधान एवं शोध पत्रों के प्रकाशन के कारण विश्वविद्यालय का एच इंडेक्स सर्वकालिक उच्च स्तर 77 को छू गया है । विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए माननीय राज्यपाल महोदय ने विश्वविद्यालय को प्रथम कुलाधिपति पुरस्कार से सम्मानित किया था विद्यालय के उच्च स्तरीय प्रसार कार्यों को देखते हुए विश्वविद्यालय का स्मार्ट विलेज राज्य वित्त वर्ष पोषित विश्वविद्यालयों में सर्वोच्च स्थान पर है। उन्होंने बताया कि एमपीयुऐटी आवश्यकता आधारित गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन के प्रशिक्षण, बुनियादी अनुसंधान, कृषि बागवानी, वानिकी, मृदा संरक्षण, जल संरक्षण, पशुपालन मत्स्य पालन, महिला एवं बाल विकास, कृषि अभियांत्रिकी इत्यादि अनेक क्षेत्रों में विभिन्न शैक्षणिक अनुसंधान और प्रसार कार्यक्रम संचालित कर रहा है। इस प्रकार के समझौते के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आत्मिक एवं व्यक्तित्व विकास से मानव संसाधन विकास की समस्याओं का आसानी से समाधान किया जा सकेगा।  इस अवसर पर एम पी यु ऐ टी के अनुसंधान निदेशक डॉ अरविंद वर्मा, निदेशक आयोजना डॉ सुनील जोशी और परीक्षा नियंत्रक डॉ राम हरि मीणा, हार्टफुलनेस ट्रेनर व पूर्व पी आर ओ डॉ सुबोध शर्मा और वॉलंटियर कु. रंजना शर्मा भी उपस्थित थे। 
इस एम ओ यू के तहत हार्टफुल केम्पस प्रोग्राम के अंतर्गत अगले 5 वर्षो तक निम्नलिखित कार्यक्रम आवश्यकता आधार पर  वर्षपर्यन्त आयोजित किये जा सकेंगे -
1-स्टाफ ट्रेनिग : वेलनेस एट वर्क प्लेस इस तीन दिवसीय कार्यशाला में  स्टाफ को विश्वविद्यालय में तनाव मुक्त वातावरण मे जोयफुल रह कर कार्य करने के गुर सिखाये जाएंगे।
2-फैकल्टी ट्रेनिग- इस तीन से छह दिवसीय कार्यक्रम के अंर्तगत हार्टफुलनेस ध्यान की तकनीक के माध्यम से हृदय आधारित उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
3- एच ई एल एम (HELM)कार्यक्रम: Heartfullness Enabled Leadership Mastery कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाएगा, 16 सप्ताह के इस कार्यक्रम में लाइफ स्किल्स सिखाई जाएगी।
4-हार्टफुलनेस मेडिटेशन वर्कशोप: सामान्य प्रशासन , ग्राउंड स्टाफ सहित छात्रों और अभिभावकों के लिए तीन दिवसीय व्यवहारिक कार्यशाला आयोजित की जावेगी ।
5-इनर  कुशलता कार्यशाला : छात्रों एवम संकाय सदस्यों के लिए तीन दिवसीय wellbeing कार्यशाला आयोजित की जावेगी जिसमे आन्तरिक स्व से जुड़ाव के साथ तनाव मुक्त एवम प्रसन्न जीवन जीना सिखाया जाएगा।
इत्यादि कई छात्र उपयोगी कार्यक्रम आयोजत किये जाएँगे | इसके लिए हार्टफुलनेस संस्थान के ट्रेंड फेसिलिटेटर निशुल्क अपनी सेवाएं देंगे। इनके अतिरिक्त और भी जन हितार्थ नवीन कार्यक्रम दोनों संस्थाओं की आपसी सहयोग से आयोजित किये जा सकेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.