संविदा नियम लागू करने को लेकर आंदोलन जारी

( 1053 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Jan, 25 11:01

संविदा नियम लागू करने को लेकर आंदोलन जारी

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर में राजस्थान कॉन्ट्रैक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल 2022 को लागू करने और एसएफएबी प्रक्रिया के तहत सेवा विस्तार के आदेश जारी कराने की मांग को लेकर कर्मचारियों का आंदोलन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष नारायणलाल सालवी ने बताया कि लगभग 300 कर्मचारियों ने प्रशासनिक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और हड़ताल पर रहे। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासनिक भवन का दरवाजा बंद कर दिनभर नारेबाजी की।

कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें दिसंबर का वेतन नहीं मिला है और जनवरी से काम पर लौटने के कोई आदेश नहीं हैं। चार महीने पहले हड़ताल के बाद यह तय हुआ था कि कर्मचारियों को 31 दिसंबर तक संविदा पर रखा जाएगा और नियम निर्धारित होंगे। साथ ही, उन्हें प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से नहीं लिया जाएगा। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

इस हड़ताल के कारण प्रशासनिक कार्य पूरी तरह बाधित हो गए हैं। टीसी, माइग्रेशन और अन्य जरूरी कामों के लिए आए छात्रों और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुलसचिव ने आश्वासन दिया है कि कुलपति महोदया के आने पर ही आगे का निर्णय लिया जाएगा। तब तक हड़ताल जारी रहेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.