ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर को मिली बड़ी सफलता

( 1145 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Jan, 25 05:01

ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर को मिली बड़ी सफलता

कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर को बड़ी सफलता मिली है। इस बार, ग्रामीण थाना क्षेत्रों में अपराधों में 2% की कमी आई है। कोटा ग्रामीण पुलिस ने परिवाद निस्तारण में राजस्थान में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, पेंडेंसी के मामले में राजस्थान में दूसरा और कोटा रेंज में पहला स्थान प्राप्त किया।

जिले की पेंडेंसी 4.80 प्रतिशत रही, जो राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान और रेंज स्तर पर प्रथम स्थान पर रही। परिवाद निस्तारण 96.36 प्रतिशत रहा, जो राज्य स्तर पर पहला स्थान रहा। सीसीटीएनएस पर ऑनलाइन केस डायरी का इन्द्राज 100 प्रतिशत रहा, जो राज्य स्तर पर पहला स्थान था।

ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित कर वर्ष 2024 में की गई महत्वपूर्ण कार्यवाहियों और उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने बताया कि आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा करने में सफलता मिली है। साथ ही, जिला स्तर पर सक्रिय अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन वज प्रहार और एरिया डॉमिनेशन जैसे अभियानों को चलाया गया, जिसमें 1491 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई।

इसके अलावा, 22 ईनामी अपराधियों समेत कई अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.