उदयपुर सांसद ने दी कायाकिंग खिलाड़ियों को बड़ी सौगात

( 830 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Jan, 25 05:01

उदयपुर सांसद ने दी कायाकिंग खिलाड़ियों को बड़ी सौगात

उदयपुर, 2 जनवरी/ उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने उदयपुर के कायाकिंग खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये की रेस्क्यू बोट देने की घोषणा की। यह घोषणा सांसद रावत ने आगामी 3 से 6 जनवरी 2025 तक दिल्ली में होने वाली ड्रैगन बोट राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जाने वाली टीम के सेन्ड ऑफ सेरेमनी में की।

राजस्थान कायाकिंग एवं कैनोइंग संघ के चेयरमैन श्री चन्द्रगुप्त सिंह चौहान और राजस्थान ड्रैगन बोट टीम के चेयरमैन अजय अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान टीम का चयन कर लिया गया है और लगभग एक माह से चयनित खिलाड़ियों का अभ्यास कैम्प फतेहसागर स्थित कायाकिंग व ड्रैगन बोट के प्रशिक्षण केंद्र पर चल रहा है।

संघ के अध्यक्ष आर. के. धाभाई ने बताया कि राजस्थान ड्रैगन बोट टीम दिल्ली के लिए 1 जनवरी को रवाना हो चुकी है। इस टीम के मुख्य प्रशिक्षक श्री निश्चय सिंह चौहान को नियुक्त किया गया है।

समारोह में सांसद रावत ने खिलाड़ियों की उपलब्धियों को सुनकर खुशी जताई और फतेहसागर झील पर तकनीकी सहायता के लिए एक रेस्क्यू बोट देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही यहां एक वाटर स्पोर्ट्स अकादमी खोली जाएगी, जिससे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी।

इस प्रतियोगिता में भारतीय सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएससीबी, केरला, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश जैसी प्रमुख टीमें हिस्सा ले रही हैं, और राजस्थान के खिलाड़ी सीनियर पुरुष, सीनियर महिला और सीनियर मिक्स इवेंट्स में भाग लेंगे।

समारोह में संघ के सचिव महेश पिंपलकर और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.