जैन सोशल ग्रुप मेवाड़ रिजन ने किया 451 तपस्वियों का सम्मान

( 1079 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jan, 25 00:01

धरती पर बढ़ा पाप, तप पर ही टिकी है,धरती : कमल संचेती

जैन सोशल ग्रुप मेवाड़ रिजन ने किया 451 तपस्वियों का सम्मान

उदयपुर। जैन समाज में सेवा कार्याे के अग्रणी समूह जैन सोशल ग्रुप मेवाड़ रिजन की और से शोभागपुरा स्थित महाप्रज्ञ विहार मे तप अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह मे 451 तवस्वियों का अभिनन्दन किया गया।

रिजन चेयरमैन अनिल नाहर ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा की जैन सोशल ग्रुप जैन समाज में एकता का प्रयास कर रहा है, वो सराहनीय है। इसके साथ ही समय समय पर प्रतिभावान समारोह और तप अभिनन्दन समारोह आयोजित करता है, जिससे समाज की प्रतिभाएं भी निखरी है और जैन धर्म के प्रति समाजजनों मे निश्छलता का भाव आया है।

 

जेएसजीआईएफ के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल संचेती  ने तपस्या करने वालो की अनुमोदन करते  हुए कहा की धरती पर पाप बढ़ रहा है ऐसे मे तपस्वियों के तप से ही यह धरती अब तक टीकी हुई है। 

 

प्रशासनिक सेवा अधिकारी ओ.पी.जैन ने कहा कि ना सिर्फ जैन धर्म मे बल्कि सनातन मे भी तपस्या का बेहद महत्त्व है। उन्होने कहा कि मेवाड रिजन इतनी बड़ी संख्या में जो तपस्वियों का सम्मान कर रहा है, यह बेदह सराहनीय धर्म कार्य है। उन्होने जैन समाज मे घटती जनसँख्या पर भरी चिंता जाहिर की।

 

अभिनन्दन समारोह मे स्वागत उद्बोधन देते हुए मेवाड़़ रिजन के चेयरमैन अनिल नाहर ने कहा कि कर्माे की निर्जरा करने का सबसे अच्छा साधन तप है। स्नान से शरीर साफ होता है, लेकिन तप से आत्मा पवित्र होती है। नाहर ने बताया कि तप अभिनन्दन समाराहे मे 8 ,9,10, 15, 21, 45, 60, 75, मास क्षमण, एकांतर, वर्षी, सिद्धि तप करने वाले 451 तपस्वियों को अतिथियों द्वारा शॉल, माला, ओपरणा, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया गया।    

 

मेवाड रिजन के चैयरमैन इलेक्ट अरुण मांडोत ने रीजन की जानकारी दी। मेवाड़  रिजन के निवर्तमान चेयरमैन मोहन बोहरा ने फेडरेशन के बारे में जानकारी दी।

सचिव महेश पोरवाल ने आभार प्रकट किया और सं्चालन सीमा चम्पावत ने किया। 

अभिनन्दन समारोह से पूर्व रीजन के 8वें स्थापना दिवस और फेडरेशन के 60वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में झंडा रोहण रीजन के फाउंडर चेयरमैन ओपी चपलोत और पूर्व चेयरमैन आरसी मेहता द्वारा किया गया। अभिनंदन समारोह में पारस ढेलावत, सुभाष मेहता, आरएल जोधावत, गजेंद्र जोधावत, हिमांशु मेहता, प्रकाश कोठारी, आलोक पगारिया, कमल नाहटा सहित जैन समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.