“एक भारत श्रेष्ठ भारत” शिविर का समापन समारोह: नववर्ष पर युवा शक्ति को मिला प्रेरणा संदेश

( 1151 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jan, 25 00:01

नववर्ष सुख, समृद्धि और संपन्नता से हो परिपूर्ण: प्रो सारंगदेवोत

“एक भारत श्रेष्ठ भारत” शिविर का समापन समारोह: नववर्ष पर युवा शक्ति को मिला प्रेरणा संदेश

उदयपुर,  5 राज गर्ल्स एनसीसी द्वारा आयोजित बारह दिवसीय "एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर" का समापन समारोह भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कर्नल प्रो एस.एस. सारंगदेवोत (कार्यवाहक अध्यक्ष, भूपाल नोबल्स संस्थान), डॉ महेंद्र सिंह राठौड़ (मंत्री), मोहब्बत सिंह राठौड़ (मैनेजिंग डायरेक्टर), और डॉ शिल्पा राठौड़ (डीन, फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस एंड ह्यूमैनिटीज) ने शिरकत की।


कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। एसोसिएट एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ अनीता राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत स्मृति चिह्न भेंट कर किया और शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस शिविर में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना निदेशालय के 150 कैडेट्स तथा राजस्थान निदेशालय के 450 कैडेट्स ने भाग लिया। शिविर के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं, और शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किए गए, जिनसे कैडेट्स को कला, संस्कृति, वेशभूषा और खानपान का आदान-प्रदान करने का अवसर मिला।

समापन समारोह का मुख्य आकर्षण दोनों राज्यों के कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कैडेट्स ने राजस्थानी घूमर नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि राजस्थान के कैडेट्स ने आंध्र प्रदेश के पारंपरिक नृत्य की झलक पेश की। इसके साथ ही भरतनाट्यम, कालबेलिया, और महाराणा प्रताप की गौरव गाथा पर आधारित लोकगीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि प्रो सारंगदेवोत ने कैडेट्स को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "नववर्ष एक नई किताब की तरह है, जिसके हर पन्ने को अपनी उपलब्धियों से भरना चाहिए। सकारात्मक सोच, समय प्रबंधन, और कड़ी मेहनत सफलता के मूल मंत्र हैं।"

कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन सिंह रावत ने भूपाल नोबल्स संस्थान और स्टाफ को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि "एक भारत श्रेष्ठ भारत" शिविर ने कैडेट्स को आपसी एकता और सांस्कृतिक विविधता को समझने का उत्कृष्ट मंच प्रदान किया।

समारोह में विभिन्न खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेता कैडेट्स को मेडल प्रदान किए गए। एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर्स और जीसीआई को भी स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। शिविर का संचालन डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल शैलेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में हुआ।

इस अवसर पर कर्नल अरुण प्रताप सिंह, कर्नल विपुल वया, कर्नल (सेवानिवृत्त) राजेश कुमार, कमांडर (सेवानिवृत्त) राजेंद्र कुमार, और उदयपुर समूह मुख्यालय के समस्त स्टाफ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

यह जानकारी भूपाल नोबल्स संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ द्वारा दी गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.