धरती बचाओ: "एक कैडेट एक पेड़" कार्यक्रम

( 731 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jan, 25 05:01

धरती बचाओ: "एक कैडेट एक पेड़" कार्यक्रम

उदयपुर, 31 दिसंबर: 5 राज गर्ल्स एनसीसी द्वारा भूपाल नोबल्स संस्थान कैंपस में आयोजित "एक भारत श्रेष्ठ भारत" शिविर के अंतर्गत कृष्ण कल्याण संस्था, उदयपुर द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थापिका माया बहन ने कैडेट्स को वृक्षारोपण का महत्व समझाया। इस अवसर पर कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन सिंह रावत ने "एक कैडेट एक पेड़" अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व किया।

कैडेट्स ने भूपाल नोबल्स प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण व प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने का संकल्प लिया। सभी कैडेट्स ने लगाए गए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम में डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल शैलेंद्र सिंह राठौड़, मेजर अनीता राठौड़, सूबेदार मेजर अनिल कुमार, और सीनियर जीसीआई अंजना राव उपस्थित रहे।

इसके अलावा, नेशनल इंटीग्रेशन अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत एनसीसी कैडेट्स ने अपने प्रदेश की ऐतिहासिक, राजनीतिक, भौगोलिक, कला व सांस्कृतिक धरोहरों पर आधारित नाटकीय प्रस्तुति दी। 20 मिनट की इस प्रस्तुति में प्रदेश के खान-पान, वेशभूषा, भाषा और संस्कृति को दर्शकों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.