बाड़मेर। नववर्श मनाने की हर किसी की अलग-अलग तरीके से प्लांनिंग होती है। किसी की फिल्मी धुनों पर नाच गाने की तो किसी की पाष्चात्य संस्कृति की चकाचैंध में। इस बार बाड़मेर के माहेष्वरी मित्र मंडल ने नया साल भारतीय संस्कृति में मनाने की प्लांनिग की है। इन युवाओं द्वारा नववर्श का स्वागत नव वर्श की पूर्व संध्या पर स्थानीय मुकुंदजी मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर किया जाएगा।
महेष मित्र मंडल के सुनील तापड़िया ने बताया कि माहेष्वरी मित्र मंडल के युवाओं के सहयोग से सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। माहेष्वरी समाज के जुगल तापड़िया ने बताया कि नव वर्श के स्वागत पर रखे इस धार्मिक आयोजन के साथ-साथ यह भी तय किया है कि पूरे वर्श भर प्रत्येक माह के अंतिम मंगलवार को संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन बजरंग सत्संग समिति के द्वारा मंदिर में किया जाएगा। मुकुूंद मंदिर समिति के सचिव हरीष मूंदड़ा ने बताया कि सुंदरकांड पाठ के आयोजन में जो भी माहेष्वरी बंधु सहभागी बनने के इच्छुक हो वे धर्मेन्द्र चंडक, बजरंग राठी, कपिल चंडक, सुनील तापड़िया से संपर्क कर सकते है। हरीष मूंदडा ने सभी माहेष्वरी बंधुओं से सपरिवार सुंदरकांड पाठ में पहुंचकर धर्म लाभ लेने और आयोजनकर्ता महेष मित्र मंडल का हौसला बढाने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि इससे नई पीढ़ी डीजे की धुन की बजाय धार्मिक आयोजनों की ओर अग्रसर होगी, जिससे समाज को नया संदेष मिलेगा।