बीकानेर हाउस संडे मार्केट में संगीतमय समर्पण

( 17047 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Dec, 24 02:12

दिल्ली ड्रम सर्कल ने दी जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि

बीकानेर हाउस संडे मार्केट में संगीतमय समर्पण

नई दिल्ली, नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में हर रविवार आयोजित होने वाले संडे मार्केट में इस सप्ताहांत संगीत की गूंज ने एक अद्भुत समां बांधा। गुलाबी ठंड के इस खुशनुमा मौसम में सैकड़ों पर्यटकों और आगंतुकों ने इस आयोजन का आनंद लिया।

इस बार बाजार को नए वर्ष की थीम पर सजाया गया, जहां दिल्ली ड्रम सर्कल के कलाकारों ने तबला वादन से मशहूर तबला वादक स्वर्गीय जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी। इस विशेष प्रस्तुति में सैक्सोफोन वादक और तालवादकों के समूह ने अपनी अनोखी धुनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आयोजन में जैविक उत्पाद, टिकाऊ फैशन, ऊनी कपड़े, कारीगर चॉकलेट और प्राचीन वस्तुओं के स्टॉल ने बाजार को और आकर्षक बनाया। इसके अलावा, ठंड को देखते हुए विशेष व्यंजनों की व्यवस्था भी की गई, जिसे आगंतुकों ने खूब सराहा।

10 नवंबर से शुरू हुए इस साप्ताहिक बाजार की लोकप्रियता में लगातार वृद्धि हो रही है, और हर रविवार आने वाली भीड़ इसकी सफलता की गवाही देती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.