NMO, पारस हेल्थ उदयपुर और मेडिजीवन ने NMOCON 2024 जागरूकता अभियान का किया सफ़ल आयोजन

( 1273 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Dec, 24 13:12

NMO, पारस हेल्थ उदयपुर और मेडिजीवन ने NMOCON 2024 जागरूकता अभियान का किया सफ़ल आयोजन

उदयपुर: नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन (NMO) ने पारस हेल्थ उदयपुर और मेडिजीवन के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य और फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करते हुए महत्वपूर्ण स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए साइकिलिंग और वॉकथॉन का सफल आयोजन किया। अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित पारस हेल्थ के सहयोग से यह कार्यक्रम फतेहसागर के देवाली चौराहा पर सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ और फतेहसागर ओवरफ्लो पॉइंट पर समाप्त हुआ। इस पहल में मेडिकल प्रोफेशनल्स, छात्रों और यहां के निवासियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, वे सभी हेल्थ एजुकेशन और प्रीवेंटिव केयर को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आए।

पीडियाट्रिक के सीनियर प्रोफेसर डॉ. देवेंद्र सरीन ने सामुदायिक स्वास्थ्य खासकर बच्चों के स्वास्थ्य पर जोर दिया। डॉ. सरीन ने इस बारे में कहा, "बच्चों की सेहत अच्छी रखना स्वस्थ भविष्य को तैयार करने के लिए बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम ने बीमारी के इलाज़ में शुरुआती हस्तक्षेप और प्रीवेंटिव केयर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान किया, जिससे परिवारों को अपने बच्चों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेने में सशक्त बनाया गया। NMOCON 2024 ने हेल्थ एजुकेशन को बढ़ावा देने में सामुदायिक भागीदारी के महत्व को दर्शाया। एक सहयोगी दृष्टिकोण को बढ़ावा देकर हम बेहतर स्वास्थ्य परिणामों के साथ एक लचीला समुदाय बना सकते हैं।”

पारस हेल्थ उदयपुर के मेडिसिन के प्रोफेसर एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. जय चोर्डिया ने कार्यक्रम के दौरान डायबिटीज जागरूकता और रोकथाम पर बात की। डॉ. जय चोर्डिया ने कहा, "भारत में डायबिटीज़ एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या बनी हुई है, 101 मिलियन से ज़्यादा लोग इससे पीड़ित हैं। डायबिटीज से जुड़े खतरों और कॉम्प्लिकेशन के बारे में जागरूकता बढ़ाना प्रभावी मैनेजमैंट और रोकथाम के लिए ज़रूरी है। इस कार्यक्रम ने समुदाय को स्वस्थ लाइफस्टाइल के बारे में शिक्षित करने और नियमित स्वास्थ्य जांच को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हेल्थकेयर प्रोफेसनल्स और समाज का सहयोग इस व्यापक समस्या से निपटने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण सुनिश्चित करता है।”

साइक्लिंग और वॉकथॉन में विभिन्न स्वास्थ्य विषयों पर इंटरैक्टिव सेशन, स्वास्थ्य से संबंधित जांच और एक्सपर्ट के नेतृत्व में चर्चाएं हुई, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की गहरी समझ विकसित हुई। इस कार्यक्रम में हेल्थकेयर के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने के लिए मेडिकल प्रोफेसनल्स और कम्यूनिटी के सहयोगात्मक प्रयासों पर प्रकाश डाला


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.