मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल सम्बल योजना से बच्चों को लाभ

( 547 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Dec, 24 10:12

जैसलमेर, 27 दिसम्बर। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हाल ही में राज्य में दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चों को राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल सम्बल योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत 18 वर्ष तक के बच्चों को चिकित्सकीय प्रमाणीकरण के आधार पर 50 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज और 5 हजार रुपये प्रति माह आर्थिक सहायता दी जाएगी।

इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चों का चिन्हीकरण करके एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करवाने का निर्देश दिया गया है। भारत सरकार की दुर्लभ बीमारियों के लिए राष्ट्रीय नीति 2021 के तहत 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों का समावेश किया गया है, जिनसे पीड़ित बच्चे इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

जिला परीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी कूम्प सिंह ने बताया कि जनआधार नम्बर से ईमित्र अथवा एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन जमा होने के बाद संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की आईडी पर प्रदर्शित होगा, और सत्यापित होने पर इसे चिकित्सा संस्थान जैसे एम्स जोधपुर या जे.के. लोन अस्पताल जयपुर को भेजा जाएगा। एसएमएस द्वारा परीक्षण की तिथि और समय की सूचना दी जाएगी।

सिंह ने जिलेवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे शीघ्रता से संभावित बच्चों का चिन्हीकरण कर अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन आवेदन करवाएं, ताकि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप उन्हें लाभ मिल सके।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.