सुशासन दिवस पर अटल बिहारी वाजपेयी याद

( 1109 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Dec, 24 08:12

सुशासन दिवस पर अटल बिहारी वाजपेयी याद

उदयपुर, 26 दिसंबर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में गुरुवार को जिला परिषद सभागार में सीईओ हेमेन्द्र नागर की अध्यक्षता में सुशासन दिवस मनाया गया।

सीईओ नागर एवं अन्य प्रबुद्धजनों ने स्व. श्री वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सीईओ ने राष्ट्रहित में उनके अमूल्य योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। उन्होंने सुशासन के लिए पूर्ण निष्ठा से दायित्व निभाने और जनहित कार्यों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में अटल विचार संगोष्ठी और अटल कविता पाठ का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग के हरिदत्त शर्मा ने स्व. वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डाला, जबकि राष्ट्रीय कवि सिद्धार्थ देवल ने अपनी कविताओं के माध्यम से उनकी स्मृतियों को संजोया। इस अवसर पर विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.