पीएमसीएच में मेडिको-लीगल पहलुओं पर विशेष व्याख्यान

( 2165 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Dec, 24 06:12

पीएमसीएच में मेडिको-लीगल पहलुओं पर विशेष व्याख्यान

उदयपुर, 26 दिसम्बर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में मेडिको-लीगल पहलुओं पर रेडियोलॉजिस्ट और मेडिकल लीगल एक्सपर्ट डॉ. सुशील कुमार गुप्ता द्वारा एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ. एम.एम. मंगल, पीएमसीएच के प्रिंसिपल एवं डीन डॉ. यू.एस. परिहार, डॉ. आर.के. पालीवाल, डॉ. एच.पी. गुप्ता, डॉ. कपिल व्यास, डॉ. नीता साही सहित कॉलेज के संकाय सदस्य और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा और कानूनी जिम्मेदारियों को समझाना था। डॉ. सुशील कुमार गुप्ता ने चिकित्सा क्षेत्र में काम कर रहे पेशेवरों के लिए कानूनी नियमों की जानकारी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने मरीज की सहमति, चिकित्सा लापरवाही और चिकित्सा रिकॉर्ड की गोपनीयता जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

साथ ही, डॉ. गुप्ता ने वास्तविक मामलों के उदाहरण देते हुए जटिल कानूनी समस्याओं से निपटने के व्यावहारिक सुझाव भी दिए। सत्र के अंत में एक प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों और संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के समापन पर कॉलेज प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित करने का आश्वासन दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.