डीपीएस उदयपुर पूर्व छात्र मिलन समारोह 2024

( 1002 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Dec, 24 11:12

डीपीएस उदयपुर पूर्व छात्र मिलन समारोह 2024

डीपीएस उदयपुर ने पूर्व छात्रों को अपने विद्यालय में आने का अवसर प्रदान करने के लिए 25 दिसंबर 2024 को अपना तीसरा पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ ऑन द स्पॉट पंजीकरण भी किया गया और भारत और विदेश के विभिन्न हिस्सों से 200 से अधिक पूर्व छात्र इस समारोह में शामिल हुए।
गणेश वंदना के बाद, उप-प्रधानाचार्य श्री राजेश धाभाई ने अतिथियों और पूर्व छात्रों का स्वागत किया और फिर अपने स्कूली जीवन के कुछ रोचक प्रसंगों को साझा करके उन्हें अपने स्कूली दिनों से जोड़ा।
विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन श्री गोविंद जी अग्रवाल ने दोहराया कि विद्यालय पूर्व छात्रा डी.पी.एस के संदेश सर्विस बिफोर सेल्फ के साथ संस्था नाम देश   विदेश में रोशन कर रहे है।
इसके तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, गीत और एक बहुत ही खास जापानी कोरियाई नृत्य शामिल थे। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए पूर्व छात्रों के लिए खेल रखे गए थे।
प्रिंसिपल श्री संजय नरवरिया ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘पूर्व छात्र मिलन समारोह का उद्देश्य न केवल पुरानी यादें ताजा करना है, बल्कि वास्तविक जीवन के अनुभवों को साझा करना और वर्तमान छात्रों के साथ नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करना भी है।‘‘ इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पूर्व छात्रों का शिक्षकों और एक-दूसरे के साथ कॉफी पर गोलमेज संवाद था, जिसमें उन्होंने अपने चुने हुए करियर के बारे में जानकारी दी। पूर्व छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए और मंच पर गीत और कविताएं प्रस्तुत कीं। वे अपने स्कूल के दिनों को याद कर रहे थे और लंबे समय तक याद रखने के लिए तस्वीरें क्लिक करते देखे गए। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्कूल को धन्यवाद दिया और संस्थान और उसके पूर्व छात्रों के बीच संबंध को मजबूत करने और पूर्व छात्र मिलन समारोह को स्कूल कैलेंडर का नियमित हिस्सा बनाने के लिए अपने सुझाव भी दिए। कार्यक्रम का समापन औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव एवं रात्रिभोज के साथ हुआ।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.