उदयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा की पुण्यतिथि पर गुरुवार को कांग्रेस मीडिया सेंटर रक्षाबंधन धानमंडी में उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और संगोष्ठी का आयोजन किया गया!
संघोष्ठी को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि डॉ शंकर दयाल सादा जीवन उच्च विचार को चरितार्थ करते हुए देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचे! अपने सरल और सहृदय स्वभाव से सभी का मन जीतने वाले डॉ शंकर दयाल शर्मा ने हमेशा ही देश की राजनीति में चरित्र के स्थापित प्रतिमानों को कायम रखा! गांधीवादी स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका हो या भोपाल और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी या फिर भारत के राष्ट्रपति पद की मर्यादा वे हमेशा ही विनम्र बने रहे! उनका प्रमुख योगदान आजादी के लिए पहले अंग्रोंजों के खिलाफ फिर भोपाल के नवाब के खिलाफ संघर्ष किया!
इस अवसर पर मुकेश जाट, शंकर गुर्जर, यश, महेंद्र, पृथ्वीराज, छतरू देवासी आदि मौजूद थे!