दिवीष्ट बने मिस्टर एलुमनी एवं जानवी मिस एलुमनी

( 4689 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Dec, 24 01:12

दिवीष्ट बने मिस्टर एलुमनी एवं जानवी मिस एलुमनी

उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज में एलुमनी मीट मेलजोल एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि एवं निर्णायक के रुप में प्रो. अनुपम भटनागर, डीन, कॉलेज फार्मेसी एण्ड इंजिनियरी, उदयपुर एवं डॉ भावना चौधरी, डॉयरेक्टर श्री राम कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन थे।
ऐश्वर्या पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रितु पालीवाल ने बताया कि पूर्व छात्रों ने उनके कॉलेज के अनुभवों को साझा किया। छात्रों द्वारा सोलो डांस, ग्रुप डांस, ड्रामा, फैशन शो की प्रस्तुतियां दी गयी जिसमे विद्याथियों का उत्साह देखते बनता था। छात्रों ने लघु नाटक के माध्यम से सीनियर छात्रों को विदाई दी। मिस्टर एलुमनी का खिताब दिवीष्ट टेलर एवं मिस एलुमनी खिताब जानवी सनाढ्य के नाम रहा।
मिस्टर एलुमनी रनरअप तरुण असोदा एवं मिस एलुमनी रनरअप नुरीन मलिक रहे। मिस्टर फेयरवेल मेहुल सुथार एवं मिस फेयरवेल निशिका कुमावत रहे। मिस्टर फेयरवेल रनरअप राघव दाधिच एवं मिस फेयरवेल रनरअप खुशी सुथार रहे। बेस्ट पर्फाेमेंस का अवॉर्ड रितु खिच्चर ने जीता। बेस्ट ड्रेस मेल का खिताब रवि जाट तथा बेस्ट ड्रेस फिमेल तमन्ना त्रिवेदी के नाम रहा। अतिथियों द्वारा विजेताओं को ताज पहनाकर एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
अतिथि प्रो. भटनागर ने बताया किी जीवन में सफलता के लिए लगन एवं दृढ़ता के साथ सार्थक लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहना चाहिए। अतिथि डॉ. चौधरी ने बताया कि जीवन में लक्ष्य प्राप्ति हेतु हमें हमेशा मेहनत करनी चाहिए। डॉ. राशि माथुर, प्राचार्या, ऐश्वर्या टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एवं डॉ. गजाराम सीरवी, प्राचार्य, ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन कृतिका, मानसी, मनस्वी एवं चिराग द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में दीक्षा सुथार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.