ओल्ड सिटी नो व्हीकल  जोन बने - कटारिया

( 783 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Dec, 24 11:12

ओल्ड सिटी नो व्हीकल  जोन बने - कटारिया

मालदास स्ट्रीट व्यापार संघ के शपथ ग्रहण व कैलेंडर विमोचन  कार्यक्रम  तेरापंथ भवन में संपन्न किया गया नवनिर्वाचित अध्यक्ष मयंक लोढ़ा व महामंत्री अजय बडाला व कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने अपनी कार्यकारिणी के साथ राजस्थान सरकार सहकारिता मंत्री गौतम दक द्वारा शपथ ली, पंजाब के राज्यपाल  महामहिम गुलाबचंद कटारिया द्वारा कलेंडर विमोचन किया गया तथा ओल्ड सिटी में व्यापार बढ़ाने हेतु वाहनों का प्रवेश निषेध की बात करते हुए ग्राहकों की संख्या कैसे बढ़े उसकी जानकारी दी ! समारोह के विशिष्ट अतिथि ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा थे, सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष यशवंत आंचलिया ने कपड़ा व्यापार ओर  सर्राफा को एक दूसरे का पूरक बताया व फील्ड क्लब उपाध्यक्ष राकेश चोरड़िया ने व्यापारिक एकता के बारे में संदेश देते हुए सबसे पुराने संगठन से जुड़े रहने ओर स्वयं को किसी भी कार्य के लिए हर समय उपलब्ध होना बताया, चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी अध्यक्ष हिम्मत बडाला भी उपस्थित रहे। संरक्षक कमल बाबेल द्वारा संक्षिप्त परिचय दिया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.