डी. पी. एस, उदयपुर में कार्निवल व ऐलुमनी मीट - 2024 का समारोह पूर्वक आयोजन

( 924 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Dec, 24 11:12

डी. पी. एस, उदयपुर में कार्निवल व ऐलुमनी मीट - 2024 का समारोह पूर्वक आयोजन

दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के विशाल परिसर में दिनांक 25/12/2024 क्रिसमस कार्निवल के साथ ही एलुमनी-मीट 2024 का धूमधाम से भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उदयपुर शहर के जिला कलेक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल ने रिबन काटकर कार्निवल का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के आरंभ में प्राथमिक विभाग के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगी पोशाक में रैली डांस प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। तत्पश्चात बच्चों ने आर्केस्ट्रा, क्रिसमस केरॉल व समूह गान की संगीतमय प्रस्तुति से अनोखा समाँ बाँध दिया। कार्यक्रम में शाला एवं उदयपुर के लगभग दस हजार बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।
उपप्राचार्य श्री राजेश धाभाई ने बताया कि क्रिसमस कार्निवल में सभी बच्चों, उनके अभिभावकों तथा आगंतुकों के लिए अनेक प्रकार के मनोरंजक खेलों जिसमें शूटिंग, लकी डिप, फिशिंग, रिंगिंग द आर्टिकल, कार रेसिंग, बॉल्स इन द बकेट, टिक टेक टो, फीडिंग द जोकर, सेवन अप सेवन डाउन, आर्चर डार्ट व सेल्फी बूथ जैसे अनेक मनोरंजनात्मक खेलों का आयोजन किया गया था। साथ ही विविध चटपटे स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल्स लगाई गई थीं, जिसका सभी ने खूब लुत्फ उठाया। रंगारंग समारोह में शरीक हुए मुख्य अतिथि ने संपूर्ण कार्यक्रम की व बच्चों की प्रतिभा व उनके उत्साह की भूरि- भूरि प्रशंसा की। कार्निवल का अंतिम आकर्षण रहा- लकी ड्रॉ। समापन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस श्री योगेश गोयल तथा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री राजीव  द्विवेदी ने लकी ड्रा के विजेताओं के नाम की घोषणा की तथा पुरस्कार प्रदान किए।
विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय नरवरिया ने बताया कि कार्निवल के साथ ही विद्यालय के पूर्व छात्रों के लिए एलुमनी मीट - 2024 का भी आयोजन किया गया। इसमें सन् 2012 के बाद के लगभग 200 छात्रों ने अत्यंत उत्साह व प्रसन्नता से भाग लिया, जो वर्तमान में देश व विदेश में विभिन्न संस्थानों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। पूर्व छात्रों के स्वागत में गायन, वादन व नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां आयोजित की गई। उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और उच्च शिक्षा व कार्यक्षेत्र के बारे में‘ विभिन जानकारी दी। एक बार पुनः अपने बचपन का स्मरण करते हुए अनेक खेलों व गतिविधियों में भाग लिया व प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर प्रो वाइस चेयरेमेन श्री गोविंद अग्रवाल, प्रबंधन समिति के सदस्य श्रीमती मणि अग्रवाल, श्री दीपक अग्रवाल, श्री देेवेश  अग्रवाल सहित सभी ने अपनी उपस्थिति से सबका हौसला बढ़ाया तथा अभीभावकों एवं विद्यार्थीयों को नये वर्ष में उन्नति एवं सफलता के लिये शुभकामनाए दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.