जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के चुनाव सम्पन्न

( 10208 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Dec, 24 11:12

के डी अब्बासी 

जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के चुनाव सम्पन्न

जयपुर।। राजस्थान के पत्रकारों की प्रमुख संस्था जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के द्विवार्षिक चुनाव रविवार को निर्विरोध सम्पन्न हुए। चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सैनी को प्रदेश अध्यक्ष, सुरेश पारीक को प्रदेश महासचिव और कौशल मूंदड़ा को प्रदेश कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश कुमार शर्मा और सहायक चुनाव अधिकारी योगेश सैन ने बताया कि इस चुनाव में विभिन्न पदों पर कई वरिष्ठ पत्रकारों का चयन किया गया। चुनाव के बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अन्य पदों पर भी वरिष्ठ पत्रकारों का चयन किया गया।

नवनिर्वाचित पदाधिकारी-

प्रदेश अध्यक्ष: संजय कुमार सैनी (वरिष्ठ पत्रकार), प्रदेश महासचिव: सुरेश पारीक (संपादक, दैनिक जोधपुर एक्सप्रेस), प्रदेश कोषाध्यक्ष: कौशल मूंदड़ा (संवाददाता, राजस्थान पत्रिका, उदयपुर)

वरिष्ठ उपाध्यक्ष-

जितेन्द्र सिंह शेखावत (वरिष्ठ पत्रकार, जयपुर), ओम चतुर्वेदी (वरिष्ठ पत्रकार व लेखक, पाली), भूपेन्द्र ओझा (वरिष्ठ पत्रकार, भीलवाड़ा), कुश मिश्रा (एडिटर, दैनिक अमित अक्षर), अनुराग हर्ष (वरिष्ठ पत्रकार), विकास शर्मा (एडिटर, फिट इंडिया, जयपुर), दीपक लवानिया (एडिटर, नारद न्यूज, भरतपुर)

प्रदेश उपाध्यक्ष-

मणिमाला शर्मा (स्वतंत्र पत्रकार, जयपुर), शहजाद खान (ब्यूरो चीफ, दैनिक राष्ट्रदूत, भीलवाड़ा), विवेक वैष्णव (ब्यूरो चीफ, पंजाब केसरी, चित्तौडगढ़), जगदीश शर्मा (संवाददाता, जयपुर ग्रामीण), नानालाल आचार्य (ब्यूरो चीफ, जनप्रहरी एक्सप्रेस, उदयपुर), यतीश व्यास (संवाददाता, दैनिक राष्ट्र का वाचन, कोटा), अरुण बाहेती (संपादक, पब्लिक साथी, अजमेर)

प्रदेश सचिव-

दीपशिखा शर्मा (एडिटर, पावर एक्सप्रेस, जयपुर), प्रकाश चपलोत (ब्यूरो चीफ, खास खबर, भीलवाड़ा), अशोक श्रीमाल (कार्टूनिस्ट, जयपुर), दिलीप भाटी (वरिष्ठ पत्रकार, बीकानेर), राजेश वर्मा (वरिष्ठ संवाददाता, पंजाब केसरी, उदयपुर संस्करण), पुरुषोत्तम जोशी (ब्यूरो चीफ, जी-राजस्थान, टोंक), उमाकांत जोशी (संपादक, उमा संवाद, अजमेर)

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य-

सत्यनारायण चावला (वरिष्ठ संवाददाता, दैनिक सीमा संदेश, टोंक), प्रेम रघुवंशी (वरिष्ठ संवाददाता, दैनिक हुकुमनामा, टोंक), कमल टेलर (संवाददाता, रावतभाटा, चित्तौडगढ़), डॉ. सुरेश खटनावालिया (एडिटर, संडे रिपोर्टर, जोधपुर), दिलीप सोनी (संवाददाता, दैनिक पाटन एक्सप्रेस, झालावाड़), जगदीश पोरवाल (संवाददाता, नई दुनिया, झालावाड़), नीतेश शर्मा (संवाददाता, राजस्थान पत्रिका, झालावाड़), रणवीर सिंह चौहान (संवाददाता, दैनिक जननायक, झालावाड़), राहुल भारद्वाज (संवाददाता, दैनिक हिन्दुस्तान एक्सप्रेस, दौसा), श्रीकांत खांडल (जयपुर), दुर्गाशंकर शर्मा (संवाददाता, समाचार जगत, बूंदी), महेन्द्र कुमार शर्मा (दैनिक भास्कर, हिंडोली, बूंदी), संजय लड्डा (संवाददाता, दूरदर्शन, भीलवाड़ा), पंकज कुमार सुराणा (हैप्पी न्यूज, अलवर), विपिन कुमार शर्मा (दैनिक नवज्योति, अलवर), संत कौशिक (संवाददाता, दैनिक भास्कर, भरतपुर), चंचल सनाढ्य (प्रतापगढ़), प्रवीण कोठारी (डूंगरपुर), श्रीरामजीलाल शर्मा (जयपुर), रामेश्वर चौहान (दैनिक नवज्योति, पाली), सुरेश रावत (दैनिक नवज्योति, पाली)

इस दौरान निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा, प्रदेश महासचिव भाग सिंह और प्रदेश कोषाध्यक्ष लेशिष जैन ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.