उदयपुर: मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में गणित दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा संकाय प्रमुख डॉ. अल्पना सिंह, संकाय सदस्य डॉ. सपना मावतवाल और डॉ. कीर्ति जैन रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई।
कार्यक्रम में तीन राउंड्स आयोजित किए गए, जो सभी के लिए खुले थे। पहले राउंड में शिक्षण और अभियोग्यता से संबंधित सवाल थे, दूसरे राउंड में अंक पहेली और तीसरे राउंड में संख्या पहेली पर आधारित सवाल पूछे गए। कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
अपने संबोधन में डॉ. अल्पना सिंह ने कहा कि सामंजस्यपूर्ण संप्रेषण के द्वारा किसी भी मुश्किल का सामना किया जा सकता है। गणित को सीखने वाले को जीवन के सभी कौशलों का ज्ञान हो जाता है। डॉ. सपना मावतवाल और डॉ. कीर्ति जैन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन राहुल सुथार और यश कोहली द्वारा किया गया। स्वागत और अभिनंदन डॉ. मुनमुन शर्मा और किरण राणावत ने किया। कार्यक्रम का समापन श्रीमती किरण राणावत द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
इस कार्यक्रम के आयोजन में गणित विभाग के सभी विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में एकीकृत पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष, चतुर्थ वर्ष, बी.एड. प्रथम वर्ष और एम.एड. प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित रहे।