उदयपुर | वरिष्ठजन की सेवार्थ समर्थित टाईम बैक आफ इंडिया - उदयपुर इकाई का मासिक स्नेह मिलन एक निजी प्रतिष्ठान मे आयोजित हुआ।
ए के गुप्ता एडमिन द्वारा टाइम बैंक की गतिविधियो से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया व गत माह बने नए सदस्यों का ऊपरना पहना कर स्वागत किया गया । सभी 37 उपस्थित सदस्यों ने अपना अपना परिचय देकर प्रगाढता बढाई ताकि वक्त वेवक्त विषम परिस्थिति मे समय दान का उद्देश्य निसंकोच पूर्ण हो सके। मीडिया समन्वयक प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि पंजीकृत सदस्यों द्वारा किसी अन्य जरूरतमंद एकाकी वरिष्ठ /बुजुर्ग सदस्यों की सहायता के लिए और उनके एकाकीपन को दूर करने के लिए उनके साथ समय व्यतीत किया जाता है। जैसे उन्हें घर से बाहर ले जाने में सहायक बनना, बीमारी में देखभाल करना या अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान सहायक की भूमिका निभाना आदि। समय बैंक में प्रत्येक सदस्य का 'समय खाता' खोला जाता है जिसमें उनके द्वारा सेवा में व्यतीत किये गए समय को घंटो के रूप में जमा खर्च किया जाता है । अर्थात टाईम बैंक ऑफ इंडिया, मे हम पैसा नहीं समय जमा करते हैं । इस निस्वार्थ सेवा से वरिष्ठजन के साथ साथ दूर सुदूर उनके परिवारजन लाभान्वित होते है ।
मासिक मीटिंग मे अपने आस पास के अति वरिष्ठों को साथ लाने ले जाने के लिये क्षैत्रवार समूह बनाने का निर्णय लिया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम मे गीत - संगीत , चुटकुले , नृत्य प्रस्तुतियों व सुरुचि भोज का आनंद लिया गया।