मंगलवार को ’’उपभोक्ता दिवस समापन समारोह’’ का आयोजन डीआरडीए सभागार कलेक्ट्रेट जैसलमेर में होगा

( 398 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Dec, 24 16:12

मंगलवार को ’’उपभोक्ता दिवस समापन समारोह’’ का आयोजन डीआरडीए सभागार कलेक्ट्रेट जैसलमेर में होगा

जैसलमेर | राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर, 2024 को उपभोक्ता सप्ताह का समापन समारोह डीआरडीए सभागार कलेक्ट्रेट, जैसलमेर में आयोजित होगा। जिला रसद अधिकारी सवाई राम सुथार ने बताया कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने एवं उन्हें अपने अधिकारों की जानकारी देने के लिए समारोह का आयोजन ् जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में की अध्यक्षता में किया जाएगा।

       उन्होंने बताया कि  उपभोक्त्ता मामलात विभाग द्वारा प्रत्येक जिले में उपभोक्ता सप्ताह का आयोजन 18 से 24 दिसम्बर 2024 तक किया जा रहा है। सप्ताह के दौरान राजकीय कन्या महाविद्यालय एवं विभिन्न विद्यालयों में भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, रस्सा-खींच प्रतियोगिता तथा विभिन्न उपभोक्ता संगोष्ठियों का आयोजन किया गया।

इस समारोह मे विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा तथा उपभोक्ता से जुड़े विभिन्न विभागों यथा बिजली, पानी, रोड़वेज, परिवहन, बैंक, दूर संचार, चिकित्सा, उद्योग तथा रसद विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को मिलने वाली सुविधाओं एवं उपभोक्ताओं के अधिकारों की जानकारी दी जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.