एक शाम भैरव के नाम: श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या में भक्तगण झूमें

( 4530 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Dec, 24 16:12

एक शाम भैरव के नाम: श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या में भक्तगण झूमें

उदयपुर। श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल द्वारा 22 दिसम्बर रविवार को न्यू नवरत्न कॉम्पलेक्स स्थित जीरावाला पार्श्वनाथ मन्दिर प्रांगण में आयोजित श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या में नाकोड़ा भैरव के भजनों पर भक्तगण झूम उठे।

इस भक्ति संध्या में संगीतकार और गायक संगीतरत्न विपिन पोरवाल ने अपनी मधुर आवाज से नाकोड़ा भैरव के प्रसिद्ध भजनों "धुलेवा नगरी में म्हारा केसरिया बिराजे...", "पारस नाथ तुम्हारे चरणों में...", "हर जनम में दादा तेरा साथ चाहिये..." जैसे भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन भजनों पर श्रद्धालु खड़े होकर नाचते हुए उनकी भक्ति में लीन हो गए।

इस कार्यक्रम के आयोजक एवं पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ. पी एस राजपूत ने बताया कि इस अवसर पर विशाल वरघोडा भी निकाला गया, जिसमें पार्श्वनाथ दादा और नाकोड़ा भैरव की शोभायात्रा को भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर गुरु भगवंतों की अगवानी की।

कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, सहकारिता मंत्री गौतम दक, शहर विधायक ताराचंद जैन, विधायक लादूराम पितलिया, और अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे। साथ ही, नाकोड़ा भैरव और पार्श्वनाथ भगवान की आंगी की गई, जिसमें उन्हें हीरे-जवाहरात पहनाए गए।

तेजसिंह भण्डारी ने बताया कि सोमवार को भी इस स्थान पर धारणा कार्यक्रम और भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संगीतकार शैलेष लोढ़ा और राहुल पिछोलिया भजनों की प्रस्तुति देंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.