पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के छात्रों ने किया दिल्ली के पुस्तकालयों का भ्रमण

( 315 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Dec, 24 15:12

पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के छात्रों ने किया दिल्ली के पुस्तकालयों का भ्रमण

 पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया । पांच दिवसीय भ्रमण में दिल्ली के राष्ट्रीय संस्थानों के पुस्तकालयों का शैक्षणिक भ्रमण कर पुस्तकालयों और सूचना विज्ञान केन्द्रों द्वारा प्रदान की जा रही आधुनिक सेवाओं एवं कार्यों का अध्ययन  किया। आईआईटी दिल्ली, नासडॉक, डॉ बीआर अंबेडकर पुस्तकालय जेएनयू, आई सी एस एस आर, राष्ट्रीय साहित्य कला, संगीत कला अकादमी, प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय का शैक्षणिक भ्रमण कर नई नई विधाओं और परंपरागत सूचना स्रोतों को सहेजने की तकनीकों का अध्ययन किया गया। 

इस शैक्षणिक भ्रमण के आयोजक व पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ पी एस राजपूत ने बताया कि स्नातकोत्तर के 69 छात्रों ने भाग लिया। यह भ्रमण नई दिल्ली स्थित प्रख्यात राष्ट्रीय संस्थानों, धरोहरों व पुस्तकालयों के गहन अध्ययन के लिए आयोजित किया गया। राष्ट्रीय धरोहरों में कुतुब मीनार, प्रधानमंत्री संग्रहालय, लाल किला व राजघाट के ऐतिहासिक ज्ञान के बारे में छात्रों ने जाना। छात्रों को पुस्तकालय एवम् सूचना केन्द्रों में होने वाले नए नए परिवर्तनों व शोध  के नवाचारो को जानने के लिए शैक्षणिक भ्रमण एक अच्छा माध्यम है जिसे नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मे भी प्रोत्साहित किया गया है । छात्रों को प्रत्यक्ष रूप से अपने विषय क्षेत्र की प्रगति एवं वैश्विक स्थिति का ज्ञान होता है । राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों का भ्रमण कर छात्रों ने आधुनिक तकनीकी द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं का अवलोकन किया साथ ही भविष्य मे सूचनाओं को सहेजने तथा  सुरक्षित रखने हेतु नवीन संसाधनों की उपयोगिता का अध्ययन किया। भ्रमण में विभाग के अनुज यादव, महेंद्र पटेल, जितेन्द्र मेघवाल, श्रवण श्रीमाली, रविरंजय राज सिंह, नारायण सालवी, केमी वर्मा, भारती, कोमल साहू आदि शामिल हुए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.