तीन दिनों में हुआ 15 हजार से अधिक वस्त्रों का वितरण

( 5151 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Dec, 24 15:12

उदयपुर। धाकड़़ परिवार की ओर से सूरजदेवी एवं भैरूलाल धाकड़़ की स्मृति में महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय की ओपीडी के बाहर तीन दिनों में जरूरतमंद 5 हजार से अधिक महिला, पुरूष व बच्चों को 15 हजार से अधिक वस्त्रों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम संयोजक धु्रवप्रकाश धाकड़ ने बताया कि इस महावस्त्रदान अभियान उदयपुर की विभिन्न सेवा भावी संस्थाओं ने सहयोग किया। इस वर्ष सर्दी के अधिक प्रकोप के कारण आने वाले समय में शीतलहर की संभावना है। इस हाडकंपाती सर्दी में गरीब एवं बीमार लोगों को बिना उनी वस्त्रों के बहुत ही तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सालय में उदयपुर के आस-पास गांवों के हजारों जरूरतमंद लोग ईलाज के लिये आते है। ऐसे में उनका ध्याान रखते हुए धाकड़ परिवार ने 15 हजार वस्त्रों का निःशुल्क वितरण किया।इन वस्त्रों में जैकेट कोट,स्वेटर, टी शर्ट,पेट,शर्ट आदि शामिल थे। इस वस्त्रदान अभियान की सफलता को देखते हुए आगामी 6 से 8 जनवरी तक पुनः इसकी शुरूआत की जायेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.