संगम बैटलफेस्ट - भीलवाड़ा का सबसे बड़ा बीजीएमआई टूर्नामेंट

( 534 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Dec, 24 13:12

20 टीमों और 100 छात्रों ने लिया भाग

संगम बैटलफेस्ट - भीलवाड़ा का सबसे बड़ा बीजीएमआई टूर्नामेंट

संगम विश्वविद्यालय द्वारा एसयू तकनीकी सोसायटी के तत्वावधान में भीलवाड़ा का सबसे बड़ा जिला स्तरीय बीजीएमआई (बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया) टूर्नामेंट, संगम बैटलफेस्ट, सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस आयोजन में एमएलवी टेक्सटाइल एंड इंजीनियरिंग कॉलेज, स्विफ्ट कॉलेज, पुनित कॉलेज, सीता देवी कॉलेज, कंचन देवी कॉलेज, एमएलवी गवर्नमेंट कॉलेज, कॉमर्स पैराडाइज कॉलेज, और राजेंद्र मार्ग स्कूल सहित प्रतिष्ठित कॉलेजों और संस्थानों की 20 टीमों ने भाग लिया।

टूर्नामेंट में 5 रोमांचक मैच शामिल थे, जिनमें प्रत्येक मैच 30 से 40 मिनट तक चला। सभी टीमों ने पूरे मैच में अंक अर्जित करते हुए जमकर प्रतिस्पर्धा की। सबसे अधिक संचयी अंकों वाली शीर्ष 3 टीमों को समापन पर ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रथम पुरस्कार: एमएलवी टेक्सटाइल एंड इंजीनियरिंग कॉलेज (₹3100 और ट्रॉफी)

द्वितीय पुरस्कार: संगम विश्वविद्यालय (₹2100 और ट्रॉफी)

तृतीय पुरस्कार: संगम विश्वविद्यालय (₹1100 और ट्रॉफी)

एमएलवी टेक्सटाइल एंड इंजीनियरिंग कॉलेज के अंकित सिंह राणावत को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिया गया।

एसयू सोसायटी की सहायक निदेशक डॉ. श्वेता बोहरा ने कार्यक्रम की सफलता को रेखांकित किया। एसयू सोसायटी के निदेशक प्रो. विनेेश अग्रवाल ने टीम सदस्यों जैसे दीपक भट्ट, तनीषा पाल, फैजान मंसूरी, माही खंडेलवाल, आर्यन सेठिया, सूफिया हयात, भारती सुथार, लवीना लखानी, भूमिका लालवानी, अनुराग लक्षकार, और मुशरान रंगरेज के कड़े परिश्रम और समर्पण को श्रेय दिया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना, उप कुलपति प्रो. मानस रंजन पाणिग्रही, और रजिस्ट्रार डॉ. राजीव मेहता ने सभी विजेताओं को बधाई दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.