स्वर्गीय जायसवाल स्मृति सेवा पखवाड़ा आज से-प्रकाश जायसवाल

( 5740 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Dec, 24 10:12

के डी अब्बासी

कोटा | स्वर्गीय सेठ श्री प्रभु लाल - कल्याणी बाई जायसवाल की स्मृति में  राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ कोटा दक्षिण एवं जायसवाल परिवार के संयुक्त तत्वाधान में 22 दिसंबर से सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा, जिसके अंतर्गत समाज जन जागरण , विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य किए जाएंगे। यह जानकारी कोटा जिला प्रधान एवं जायसवाल परिवार के मुखिया प्रकाश जायसवाल ने एक प्रेस बयान में दी।
     स्काउट गाइड जिला प्रधान प्रकाश जायसवाल ने बताया कि 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जल एवं पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता, पोलीथीन मुक्त कोटा , नशामुक्ति एवं सड़क सुरक्षा पर जनजागरण रेलियां एवं मानव श्रृंखला , वंचित बस्तियों में गर्म वस्त्र, पदवेश एवं साबुन वितरण , अस्पताल एवं अनाथाश्रम में फल वितरण , आंवली जंगल में मोरों को दाना पानी , गायों को चारा, विद्यालय , शमशान
एवं सार्वजनिक स्थानों पर श्रमदान से स्वच्छता कार्यक्रम , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवासन मण्डल केशवपुरा में पुताई एवं मरम्मत कार्य , सौंदर्यकरण में सहयोग के साथ स्काउट गाइड , कब बुलबुल , रोवर्स रेंजर्स एवं यूनिट लीडर्स की विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं गतिविधियां आयोजित कर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा । इसके अलावा स्थानीय संघ में समर्पित भाव से कार्य करने वाले वृद्धजनों  का भी सम्मान किया जाएगा।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.