विप्र सीनियर सिटीजन ग्रुप करायेगा विप्रजनो को विदेश भ्रमण एवं धार्मिक यात्रा

( 1726 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Dec, 24 10:12

विप्र सीनियर सिटीजन ग्रुप करायेगा विप्रजनो को विदेश भ्रमण एवं धार्मिक यात्रा

उदयपुर । विप्र सीनियर सिटीजन ग्रुप की बैठक आज स्थानीय श्री साण्डेश्वर महादेव मंदिर अशोक नगर मंे आयोजित की गई । इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व केन्द्रिय लेबर कमिश्नर सतीश चन्द्र जोशी ने की व मुख्य अतिथि विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महासचिव के.के.शर्मा थे व विशिष्ठ अतिथि विफा के पूर्व प्रदेश महासचिव लक्ष्मीकान्त जोशी व विप्र फाउण्डेशन के प्रेमशंकर उपाध्याय व डाॅ. एस.एल. मेनारिया थे ।

इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुए विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महासचिव के.के.शर्मा ने बताया कि 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ विप्रजनो को विप्र सीनियर सिटीजन ग्रुप धार्मिक यात्राओ के साथ साथ विदेश यात्रा करवाने कार्यक्रम तय कर रहा है जिस संबंध में शीघ्र कार्ययोजना के बारे में अवगत कराया जायेगा । इस अवसर पर बैठक में निर्णय गया कि माह के अंतिम ’रविवार’ को विप्र सीनियर सिटीजन ग्रुप की मासिक बैठक आयोजित की जायेगी उस माह मंे जिन जिन सदस्यों का जन्मदिन होने के उपलक्ष मे सम्मानित किया जायेगा व अन्य आवश्यक मुद्दो पर चर्चा की जावेगी। इस अवसर पर बैठक में विप्र सीनियर सिटीजन ग्रुप के पदाधिकारियों की घोषणा शीघ्र की जावेगी ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.