कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का समापन

( 7015 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Dec, 24 10:12

राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक संवाद का प्रेरणादायक अवसर : विधायक डॉ सुरेश धाकड़

कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का समापन

उदयपुर। गृह मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के माय भारत नेहरू युवा केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित छह दिवसीय कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का समापन शनिवार को किसान भवन में हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बेगूं विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि कश्मीर और मेवाड़ की सांस्कृतिक विविधता भारत की अखंडता और गौरव का प्रतीक है। ऐसे आयोजन राष्ट्रीय एकता को प्रबल बनाने और युवाओं के बीच आपसी समझ को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं। डॉ. धाकड़ ने प्रतिभागियों से संवाद कर उनके अनुभव सुने और उन्हें भविष्य में भारत के मजबूत और एकजुट समाज का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया। जिला युवा अधिकारी, शुभम पुर्बिया, ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। बारामुला जिले के प्रतिभागी निशार अहमद और पुलवामा के मुनीब अहमद ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम उन्हें मेवाड़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और यहां के लोगों की गर्मजोशी को समझने का अवसर प्रदान करता है। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार ने आभार जताया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.