जादूगर आंचल के एडवेंचर विद फायर कार्यक्रम की तैयारियंा जोरों पर,प्रवेश निःशुल्क लेकिन पास से होगा

( 8490 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Dec, 24 16:12

जादूगर आंचल के एडवेंचर विद फायर कार्यक्रम की तैयारियंा जोरों पर,प्रवेश निःशुल्क लेकिन पास से होगा

   
उदयपुर। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित, लिम्का बुक एवं द बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जादूगर आंचल द्वारा 23 दिसम्बर को गांधी ग्राउण्ड में आयोजित किये जाने वाले एडवेंचर विद फायर कार्यक्रम की तैयारियों जोरों पर है। गांधी ग्राउण्ड में शाम 4 बजे से प्रवेश निःशुल्क होगा, लेकिन पास से होगा।
कार्यक्रम संयोजक एवं युवा समाजसेवी डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री ने बताया कि जादूगर आंचल समाज को संदेश देने के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जादूगर आंचल 12 किलो वजनी 131 तालें लगी हुई 80 किलो वजीन 151 फीट लम्बी लोहे की जंजंीर को शरीर पर बांध कर उक्त कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके लिये प्रशासन से इजाजत ले ली है। कार्यक्रम में प्रवेश के लिये सुरजपोल स्थित क्यूरियो सेन्टर पर डॉ. किरण जैन,बापूबाजार सिथत न्युू एण्ड हेण्ड सेकण्ड बुक पर मनीष दामावत,फतहपुरा स्थित केदार पेट्रोल पम्प पर भूपेन्द्र श्रीमाली, लखारा चौक स्थित जिनेन्द्र ज्वैलर्स पर मनोहर भोरावत एवं सरल ब्लड बैंक पर संयम सिंघवी से पास प्राप्त किये जा सकते है।  
जादूगर आंचल ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विद्यार्थियों में एवं अभिभावकों में पढ़ाई को लेकर दिन-प्रतिदिन मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा है। करियर को लेकर अतिमानसिक तनाव की वजह से कई बार विद्यार्थी अवसाद की स्थिति में चले जाते हैं और कई बार तो आत्महत्या जैसे घातक कदम भी उठा लेते हैं। इसी मुद्दे को लेकर जादूगर आंचल अपने ब्रेक दि डि प्रेशन अभियान के तहत इस खतरनाक और साहसिक कारनामें का प्रदर्शन करेगी।
जादूगर आँचल मैजिक शौ के निदेशक गिरधारी लाल कुमावत ने कहा की आम जनता एवं विद्यार्थियों में जागृति लानें के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जादूगर आंचल विद्यार्थियों एवं विभागों को यह संदेश देने का प्रयास करेगी की जीवन में कितनी भी समस्याएं आयें, कितनी भी चुनौती आए, उनका डटकर मुकाबला करना है और किसी भी परिस्थिति में जीवन में हार नहीं माननी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.