एक शाम भैरव के नाम श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या आज

( 7472 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Dec, 24 15:12

उदयपुर। श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल की ओर से 22 दिसम्बर रविवार संाय साढ़े 6 बजे न्यू नवरत्न कॉम्पलेक्स स्थित जीरावाला पार्श्वनाथ मन्दिर प्रांगण में रत्न विजय म.सा.प्रन्यास प्रवर निरागरत्न विजय म.सा. एवं साध्वी कीर्ति रेखाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में श्री नाकोड़़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या आयोजित की जायेगी।
मण्डल के सचिव नितिन नागौरी ने बताया कि भक्ति संध्या के मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया,समारोह गौरव के रूप में राज्य के सहकारिता मंत्री गौतम दक,शहर विधायक ताराचंद जैन,सहाड़ा भीलवाड़ा के विधायक  लादूराम पितलिया, ग्रामीण विधायक फूलचंद मीणा,विशिष्ठ अतिथि जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल,पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल,नगर विकास प्राधिकरण के सचिव राहुल जैन,देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जतिन गांधी,समाजसेवी दिनेश खोडनिया व अतुल चंडालिया मौजूद रहेंगे।  
धनराज लोढ़ा ने बताया कि इससे पूर्व आज आयेजन स्थल पर नाकोड़ा भैरव के नाम मेहंदी की रस्म आयोजित की गई।जिसमें मंडल की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर मेहंदी लगायी। इस अवसर पर संगीतकार यशवंत पितलिया ने भजनों की प्रस्तुति देकर मंहदी रस्म में महिलाओं को नाचनें पर मजबूर कर दिया।  
तेजसिंह भंण्डारी ने बताया कि श्री पार्श्वनाथ प्रभु के पौषदशमी अट्ठम तप तेला एवं श्री पार्श्व भैरव भक्ति स्वरूप इस आयोजन की श्रृखंला में सात दिवसीय भव्याति भव्य महोत्सव के आयोजन होंगे। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय महोत्सव का समापन 27 दिसम्बर को पारणा महोत्सव के साथ होगा। भक्ति संध्या में संगीतरत्न विपिन पोरवाल मधुर कंठ से नाकोड़ा भैरव के भजनों की प्रस्तुति देंगे।
रवि सेमलावत ने बताया कि अभी तक तेला तप के लिये 300 से अधिक पंजीकरण हो चुके है। इस आयोजन के योजनाबद्ध संचालन हेतु पंजीकरण,धारणा, पारणा,पूजन,टेन्ट,प्रकाश व्यवस्था रसद,नवकारसी पारणा हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया जा चुका है। उक्त आयोजन मण्डल के प्रधान अध्यक्ष तेजसिंह भण्डारी के निर्देशन में हो रहा है। इस अवसर पर शैलेष लोढ़़ा, निर्भिक जैन भी कार्यक्रम में सहयोग कर रहे है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.