टीटीई अनवर हुसैन का टिकट चेकिंग में उत्कृष्ट कार्य

( 10268 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Dec, 24 11:12

के डी अब्बासी

टीटीई अनवर हुसैन का टिकट चेकिंग में उत्कृष्ट कार्य

कोटा। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशन में समय-समय पर सघन विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाता है। टिकट चेकिंग अभियान में टिकट में चेकिंग स्कवाड, टिकट परीक्षक एवं रेल सुरक्षा बल के जवानों की अहम भूमिका होती है। इसी के मद्देनजर कोटा के चल टिकट परीक्षक अनवर हुसैन ने कोटा-मथुरा एवं कोटा-रतलाम रूट पर दिनांक 18 एवं 19 दिसम्बर (दो दिंनों) में गाड़ी संख्या 12903 गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस, 12910 गरीब रथ एक्सप्रेस एवं 19037 अवध एक्सप्रेस में अपनी टिकट चेकिंग ड्यूटी के दौरान 53 बिना टिकट यात्रा करने वाले एवं 33 अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले कुल 86 यात्रियों को पकड़ा जिनसे कुल एक लाख एक सौ अस्सी रूपए का जुर्माना वसूला गया। जोकि रेल राजस्व की बढ़ोत्तरी की दिशा में किया गया सराहनीय कार्य है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.