राहुल डी कुमार और अन्य कलाकारों ने फिल्म के अनुभव साझा किए
हॉरर फिल्मों का दर्शकों में हमेशा एक अलग ही क्रेज रहा है। 2024 में रिलीज़ हुई प्रमुख हॉरर फिल्मों जैसे 'मुंजा', 'स्त्री 2', और 'भूल भुलैया 3' ने दर्शकों से काफी प्यार हासिल किया। अब, नए साल के शुरुआत में एक और हॉरर फिल्म ‘लव इज़ फॉरएवर’ (Love is Forever) का दर्शकों का इंतजार है। हाल ही में इस फिल्म के प्रक्षेपण के लिए आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में फिल्म के प्रमुख कलाकारों रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, और राहुल डी कुमार ने फिल्म से जुड़ी अपनी अनुभवों को साझा किया।
कहानी की एक नई दिशा: 'लव इज़ फॉरएवर'
फिल्म में एक खास भूमिका निभाने वाले अभिनेता रुसलान मुमताज ने फिल्म के विषय को समझाते हुए कहा, "यह एक बिल्कुल अलग तरह की लव स्टोरी है, जहां एक कपल को एक अनजानी शक्ति परेशान कर रही है। जब भी दोनों एक दूसरे के पास आने की कोशिश करते हैं, कुछ न कुछ हादसे होते रहते हैं। यह रहस्यमयी शक्ति कौन है, यह पूरी फिल्म देखने के बाद ही समझ में आएगा।"
रुसलान ने बताया कि उन्हें हॉरर फिल्मों का बहुत शौक है और जब उन्हें इस फिल्म का ऑफर मिला, तो उन्होंने बिना कोई कहानी सुने ही हां कह दिया। "जब फिल्म की स्टोरी सुनी, तो बहुत ही दिलचस्प लगी। इस फिल्म में मेरा किरदार बिल्कुल नया है," रुसलान ने कहा।
कर्णिका मंडल का नजरिया: एक त्रिकोणीय प्रेम कहानी
फिल्म में एक प्रमुख भूमिका निभा रही कर्णिका मंडल ने फिल्म की कहानी के बारे में बताते हुए कहा, "यह एक त्रिकोणीय प्रेम कहानी है, जिसमें कुछ घटनाएं ऐसी घटित होती हैं, जिनसे दर्शक चौंक जाएंगे। जब कपल हनीमून के लिए जाते हैं, तो एक रहस्यमयी शक्ति उन्हें एक होने से रोकती है। यह कौन है, यह फिल्म के अंत में पता चलेगा।"
राहुल डी कुमार की राय: 'डर' और 'अग्नि साक्षी' से प्रेरित लेकिन अलग
अभिनेता राहुल डी कुमार ने फिल्म के बारे में कहा, "फिल्म देखने के बाद दर्शकों को शाहरुख खान की 'डर' और नाना पाटेकर की फिल्म 'अग्नि साक्षी' की याद आएगी, लेकिन यह फिल्म उनसे काफी अलग है। फिल्म की शूटिंग का अनुभव बहुत अच्छा रहा और रुसलान मुमताज के साथ काम करना भी बेहतरीन था। फिल्म में कर्णिका का भी अलग अवतार देखने को मिलेगा।"
रुसलान, कर्णिका, और राहुल का एक साथ काम करने का अनुभव
कर्णिका मंडल ने रुसलान मुमताज और राहुल डी कुमार के साथ अपनी बांडिंग पर चर्चा की। उन्होंने कहा, "राहुल के साथ पहले भी एक-दो प्रोजेक्ट्स कर चुकी हूं, इसलिये हमारी बांडिंग बहुत अच्छी रही। रुसलान के साथ यह फिल्म पहली बार स्क्रीन शेयर करने का अनुभव था, और उनके साथ काम करने का भी अलग ही अनुभव रहा।"
दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर एस. श्रीनिवास के बारे में
'लव इज़ फॉरएवर' के डायरेक्टर एस. श्रीनिवास, जो कि दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक हैं, के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए रुसलान मुमताज ने कहा, "दक्षिण भारतीय निर्देशक बहुत ही विनम्र होते हैं, और एस. श्रीनिवास ने हमें बहुत सम्मान दिया।" कर्णिका ने भी एस. श्रीनिवास के काम करने के तरीके की तारीफ करते हुए कहा, "वह सीन को बहुत प्यार से समझाते थे, जैसे एक शिक्षक अपने छात्रों को समझाता है।"
'लव इज़ फॉरएवर': फिल्म की रिलीज़ की जानकारी
सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म में रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल और राहुल डी कुमार के अलावा मुश्ताक खान, गार्गी पटेल, गरिमा अग्रवाल, जावेद हैदर, सलीम मुनव्वर, मोहम्मद सलीम मुल्लानवर और चंद्रप्रकाश ठाकुर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
इस फिल्म का निर्देशन एस. श्रीनिवास ने किया है, और इसके अन्य प्रमुख सदस्य हैं – डीओपी राज शेखर नायडू, म्यूजिक डायरेक्टर डे चौहान, गीतकार संजीत निर्मल, लेखक राशिद कानपुरी, एक्शन मास्टर मुकेश राठौर, कोरियोग्राफर कौसर शेख, फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर रिद्धि सिद्धि, और प्रचारक संजय भूषण पटियाला।