70 से अधिक रोगियों ने नि:शुल्क बीएमडी जांच शिविर में हड्डियों का परीक्षण किया

( 5609 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Dec, 24 07:12

70 से अधिक रोगियों ने नि:शुल्क बीएमडी जांच शिविर में हड्डियों का परीक्षण किया

उदयपुर, 20 दिसंबर: आयुर्वेद विभाग के आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिंधी बाजार, उदयपुर और झंडू फार्मा के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को नि:शुल्क बीएमडी (हड्डी घनत्व) जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 70 से अधिक रोगियों ने अपनी हड्डियों का परीक्षण कराया।

इस शिविर का आयोजन सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक हुआ, जिसमें रोगियों को हड्डी के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर सलाह दी गई और आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ आवश्यक औषधियाँ भी वितरित की गईं।

वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी एवं प्रभारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि कैल्शियम की पूर्ति के लिए आहार में फल, सब्जियाँ, दूध उत्पाद, सूखे मेवे, दाल और अनाज शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पपीता, केला, संतरा, अंगूर, पालक, मेथी, और गोभी जैसे फल और सब्जियाँ कैल्शियम के अच्छे स्रोत होते हैं, साथ ही गाय का दूध, पनीर, बादाम और काजू भी हड्डियों के लिए लाभकारी होते हैं।

शिविर का उद्देश्य हड्डी से संबंधित समस्याओं जैसे गठिया, ऑस्टियोपोरोसिस और विटामिन-डी की कमी के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.