राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े पहुंचे दीक्षांत समारोह में

( 800 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Dec, 24 06:12

राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े पहुंचे दीक्षांत समारोह में

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समरोह में माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने शिरकत की। इस अवसर पर गार्ड ऑफ ऑनर से उनका स्वागत किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजित कुमार कर्नाटक ने माननीय राज्यपाल का स्वागत किया। समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के 42 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक समेत कुल 1181 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी गईं। दीक्षांत समारोह में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, एमपीयूएटी के प्रबंध मण्डल सदस्य, अकादमिक परिषद के सदस्य, टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ, छात्र-छात्राएं और उनके परिजन मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.