ग्राम दानी की समस्याओं पर विशेष विचार-विमर्श

( 651 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Dec, 24 06:12

वागड़-मेवाड़ के आदिवासियों के मसीहा एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया के नेतृत्व में ग्राम दानी बोर्ड गांव की गंभीर प्रशासनिक समस्याओं को लेकर एक पांच सदस्यीय दल आज अजमेर पहुंचा।

दल ने राजस्व मंडल के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आईएएस श्री हेमंत जी गेहरा, नियंत्रक श्री महावीर प्रसाद जी (आईएएस), सदस्य श्री भवानी सिंह जी पालावत (आरएएस) और पूर्व अध्यक्ष राजस्थान राजस्व बार एसोसिएशन श्री सुरेंद्र कुमार शर्मा से मुलाकात की।

ग्राम दानी की विशेष समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और राजस्व विभाग के नियमों का उल्लेख करते हुए समाधान के सुझाव दिए गए। अधिकारियों ने इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर ग्राम दानी सुंद्राव के अध्यक्ष श्री सुखलाल जी निनामा, श्री मणिलाल जी डामोर, श्री शंकरलाल जी पारगी (अध्यक्ष बरवाणिया), श्री शंकरलाल जी पारगी (उमेदपुरा), श्री हितेश कुमार निनामा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी श्री लोकेंद्र कुमार मसार, निजी सहायक द्वारा दी गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.